India's Second Biggest Oil Supplier: भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल इम्पोर्टर्स और कंस्यूमर है. साथ ही वह अपनी जरूरत का ज्यादातर तेल विदेशों से लेता आ रहा है. अब रूस को पछाड़कर सऊदी अरब भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता (सप्लायर) देश बन गया है. रूस ने 3 महीने पहले सऊदी को पछाड़ दिया था, लेकिन अब वह मामूली अंतर से नीचे आकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पहले स्थान की बात करें तो भारत ने अगस्त में ईरान से सर्वाधिक तेल खरीदा है.
OPEC देशों में घटी डिमांड
भारत ने अगस्त माह में सऊदी अरब से 8,63,950 बैरल प्रति दिन (bpd) तेल खरीदा है. यह मात्रा जुलाई की तुलना में 4.8 प्रतिशत ज्यादा है. रूस से रोजाना 8,55,950 bpd तेल आयात हुआ है, जो जुलाई की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम है. सऊदी से आ रहे ज्यादा तेल के बावजूद भारत का पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (Organization of the Petroleum Exporting Countries - OPEC) देशों से तेल निर्यात कम होकर 59.8 प्रतिशत हो गया है, जो 16 सालों में सबसे कम है.
चीन के बाद भारत का नम्बर
आपको बता दे कि चीन के बाद रूस से भारत सबसे ज्यादा तेल की खरीदारी करता है. दरअसल, यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए थे. ऐसे में रूस ने अपनी अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए कम दाम पर तेल और दूसरे कच्चे माल की पेशकश की थी. इसके बाद से भारत ने रूस से तेल का आयात बढ़ा दिया था और जून माह में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें कमी आ गई है.
अब छूट कम कर रहा रूस
तेल के बाजार पर नजर रखने वाली एक कंपनी के अनुसार भारत समझौते के तहत सऊदी अरब से तेल की आपूर्ति बंद नहीं कर सकता है. साथ ही रूस भी एशिया की मांग में तेजी को देखते हुए अपनी छूट कम कर रहा है.
भारत की कम हुई डिमांड
अगस्त 2022 में भारत का कच्चे तेल का आयात कम होकर 5 महीनों के निचले स्तर पर है और यह 4.45 मिलियन bpd रहा है. वही जुलाई की तुलना में 4.1 प्रतिशत कम रहा है. इसके पीछे का कारण कुछ रिफाइनरी में मरम्मत कार्य चल रहे है, जिसके चलते यह गिरावट देखी गई है. अजरबैजान, रूस और कजाकिस्तान आदि से तेल की खरीद के कारण अफ्रीका और दूसरे देशों से आयात कम हो गया है. अफ्रीकी देशों से भारत का आयात लगभग आधा कम होकर 4.2 प्रतिशत रह गया है.
इन देशों से खरीदा तेल
पिछले महीने भारत ने सबसे ज्यादा ईरान से तेल आयात किया है. सऊदी अरब दूसरे, रूस तीसरे, संयुक्त अरब अमीरात चौथे और कजाकिस्तान 5वें स्थान पर रहा है. कजाकिस्तान ने कुवैत को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है. अमेरिका इस सूची में छठे स्थान पर रहा है. भारत ने रूस से कुल तेल अप्रैल से अगस्त तक 7.57 लाख bpd तेल (कुल आयात का 16 प्रतिशत) आयात किया है, जिसकी मात्रा 1 साल केवल 20,000 bpd थी.
ये भी पढ़ें-
Job Market Growth: देश की 61 फीसदी कॉरपोरेट कंपनियां में होगी बड़ी भर्ती, बढ़ेगा रोजगार का आंकड़ा
संपत्ति गिफ्ट करने का ये है सही तरीका, अगर ऐसा हुआ तो वापस ले सकते हैं प्रॉपर्टी