Elon Musk: ट्विटर के शेयरधारक सऊदी प्रिंस ने एलन मस्क के ऑफर को ठुकराया, जानिए मस्क ने जवाब में क्या कहा
Elon Musk: सऊदी प्रिंस अल वलीद बिन तलाल ने कहा है कि एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए जो ऑफर पेश किया है वो बहुत कम है.
Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव खरीदने की पेशकश की है. लेकिन सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद (Al Waleed bin Talal Al Saud) जिन्होंने ट्विटर में निवेश किया हुआ है उन्होंने ट्वीट कर एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया है.
अल वलीद बिन तलाल ने कहा है कि एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए जो ऑफर पेश किया है वो बहुत कम है. उन्होंने 15 अप्रैल को एक ट्वीट में मस्क के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क द्वारा प्रस्तावित 54.20 डॉलर प्रति शेयर का दिया गया इसकी विकास संभावनाओं को देखते हुए ये प्रस्ताव ट्विटर के आंतरिक मूल्य के करीब है. वे आगे लिखते हैं कि, ट्विटर के सबसे बड़े और दीर्घकालिक शेयरधारकों में से एक होने के नाते, किंग्डम होल्डिंग कंपनी और मैं इस प्रस्ताव को अस्वीकार करता हूं.
I don't believe that the proposed offer by @elonmusk ($54.20) comes close to the intrinsic value of @Twitter given its growth prospects.
— الوليد بن طلال (@Alwaleed_Talal) April 14, 2022
Being one of the largest & long-term shareholders of Twitter, @Kingdom_KHC & I reject this offer.https://t.co/Jty05oJUTk pic.twitter.com/XpNHUAL6UX
एलन मस्क ने जवाब में सऊदी प्रिंस से दो सवाल पूछे. पहला, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किंगडम की ट्विटर में कितनी हिस्सेदारी है? और दूसरा, पत्रकारिता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किंगडम के क्या विचार हैं?
Interesting. Just two questions, if I may.
— Elon Musk (@elonmusk) April 14, 2022
How much of Twitter does the Kingdom own, directly & indirectly?
What are the Kingdom’s views on journalistic freedom of speech?
दरअसल सऊदी अरब प्रेस स्वतंत्रता के लिहाज सबसे कम वाले देशों में आता है. आलोचकों को अक्सर जेल जाना पड़ता है. पत्रकार जमाल खशोगी की मृत्यु के बाद 2018 में किंगडम सुर्खियों में था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर हत्या कर दी गई थी.
इससे पहले एलन मस्क ( Elon Musk) ने 41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है. जो ट्विटर के एक अप्रैल 2022 के शेयर के क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है. मस्क के इस ऑफर का खुलासा गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में किया गया है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था. एलन मस्क के इस ऑफर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12% की तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
घर का बजट संभालने में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, हो जाएगी आसानी