Saudi Arab Visa Rules: सऊदी अरब जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सऊदी ने उमराह और ट्रैवल वीजा के साथ देश में आने वाले पर्यटकों के लिए एक नया नियम जारी किया है. इसका मकसद देश में किसी प्रकार के संक्रामक रोग के प्रसार को रोकना है.
पर्यटकों के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेना जरूरी
आमतौर पर हर साल लाखों की तादात में भारतीय सऊदी अरब जाते हैं. साल 2022 में लगभग 2.5 मिलियन भारतीय नागरिक सऊदी अरब गए. साल 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 7.5 मिलियन तक होने का अनुमान है.
ऐसे में यहां की सरकार ने सऊदी आने वाले पर्यटकों के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है. यानी कि अब यहां आने वाले पर्यटकों को सफर से 10 दिन पहले लगाए गए मेनिनजाइटिस वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा. हालांकि, एक साल से कम उम्र के बच्चों को इस नियम से बाहर रखा गया है.
पोलियो वैक्सीनेशन के लिए भी जारी गाइडलाइन
सऊदी सिविल एविएशन अथॉरिटी (SCAA) ने एयरलाइंस को इस नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इसके तहत एयरलाइंस को यह वेरिफाई करना होगा कि सफर करने वाले सभी यात्रियों के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हो. इतना ही नहीं, पोलियो वैक्सीनेशन के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.
हालांकि, यह नियम सिर्फ कुछ ही देशों के पर्यटकों के लिए लागू होगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, केन्या, कांगो या मोजाम्बिक से होकर सऊदी आने वाले पर्यटकों को पोलियो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही ट्रैवल करने की इजाजत दी जाएगी. हालांकि, यह नियम तभी लागू होगा जब ट्रांजिट एरिया में उनका स्टे 12 घंटे से अधिक समय के लिए हो.
इंडोनेशिया ने भी जारी किया नया नियम
SCAA का कहना है कि इसका मकसद देशवासियों के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना है. हालांकि, सख्त हेल्थ प्रोटोकॉल्स को लागू करने वाला सऊदी इकलौता देश नहीं है, बल्कि इंडोनेशिया में भी आने वाले पर्यटकों को इलेक्ट्रॉनिक सतुसेहत हेल्थ पास (SSHP) भरना होगा. SSHP की वेबसाइट में कहा गया है कि अपने हेल्थ कंडीशन और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी देने के बाद ही आप इंडोनेशिया का सफर कर सकेंगे.
बता दें कि नया नियम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से एमपॉक्स के प्रकोप को रोकने के लिए बनाई गई योजना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:
OYO की फैन हैं शाहरुख खान की पत्नी और बॉलीवुड की ये हिरोइनें, लाखों में खरीद रखा है शेयर