Retirement Money: रिटायरमेंट की कर रहे प्लानिंग तो कैसे बचाएं पैसे, जानिए ये खास तरीका
Retirement Fund: अगर आप रिटायमेंट के लिए पैसा बचाने की सोच रहे हैं और आपके कंफ्यूज हैं कि कैसे इसकी सेविंग करें तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.
Retirement Schemes: रिटायरमेंट के समय पर्याप्त पैसा हर कोई चाहता है, जिस कारण लोग या तो सेविंग पर फोकस करते हैं या फिर निवेश के लिए लक्ष्य तय करते हैं. यह पैसा आपके बच्चों के एजुकेशन, शादी, घर और कार खरीदने या फिर घूमने के काम आ सकता है. हालांकि ज्यादातर लोग इसे इग्नोर कर देते हैं.
सरकारी कर्मचरियों अपने रिटायरमेंट पैसे को पेंशन के लिए या फिर ज्यादा अमाउंट के लिए निवेश कर सकते हैं. वहीं आम लोग बचत को निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटायरमेंट फंड बनाने की प्लानिंग कर सकते हैं. हालांकि प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के पास ईपीएफ का विकल्प होता है, लेकिन सिर्फ इसी पर निर्भर रहना आपको अच्छा फंड नहीं दिला सकता है.
अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए ज्यादा फंड बनाना चाहते हैं तो आइए जान लेते हैं कि आपके पास निवेश के कौन कौन से विकल्प हैं.
पेंशन और ईपीएफ
सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत आप एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं. यह आपके योगदान पर रिटायमेंट के बाद पेंशन का लाभ देगी. साथ ही एक तय अमाउंट भी रिटारमेंट पर दिया जाएगा. एनपीएस के तहत कोई भी निवेश कर सकता है. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए यह वैकल्पिक है. वहीं ईपीएफ में इन्हें अनिवार्य रूप से निवेश करना होता है.
ईपीएफ में कर्मचारी और कंपनी दोनों की ओर से योगदान दिया जाता है. इसके बाद सालाना सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है. रिटायरमेंट पर और इंमरजेंसी के समय पीएफ अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है.
सेविंग स्कीम्स
कोई भी व्यक्ति अपने रिटायमेंट के लिए पैसे के लिए पीपीएफ, म्यूचुअल फंड, छोटी बचत योजनाएं, बीमा योजनाएं, बैंक की सावधि जमा योजना में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा, पेंशन योजनाओं में भी निवेश किया जा सकता है.
रिटायमेंट के लिए कैसे बचाएं पैसे
अगर आप रिटारयमेंट के लिए पैसे सेव कर रहे हैं तो यह ध्यान में रखें कि आप अपने वार्षिक आय से 20 से 30 गुना ज्यादा अमाउंट का लक्ष्य रखकर चलें और उस हिसाब से योजना का चयन करें. कई एक्सपर्ट का कहना है कि रिटायमेंट के लिए फंड जमा करते समय आपको रिस्क और रिटर्न का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें
Zomato Share Price: कभी निवेशकों को कर रहा था कंगाल, अभी मल्टीबैगरों में होने लगी इस शेयर की गिनती