Savings and Investments Calculator: वक्त के साथ महंगाई बढ़ती जा रही है और पैसे की वैल्यू कम होती जा रही है. ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि आने वाले 30 सालों में आप एक करोड़ रुपये तक की सेविंग्स कर लेंगे और आपका फ्यूचर सिक्योर है. तो जरा ठहरिए ! क्योंकि अगले 30 सालों में एक करोड़ रुपये की वैल्यू घटकर महज 23 लाख रुपये हो जाएगी. ऐसे में लगातार आसमान छूती महंगाई को देखते हुए अधिक बचत और सही जगह निवेश करने के बारे में अभी से सोचना शुरू कर दीजिए.
एसेट एलोकेशन का ध्यान रखना जरूरी
अगर आप लंबी अवधि में अधिक बचत के बारे में सोच रहे हैं, तो एसेट एलोकेशन (Asset allocation) के बारे में समझना जरूरी है. यह निवेश के लिए एक बेहद अहम रणनीति है. इसका मतलब अपने निवेश को इक्विटी, डेट, गोल्ड और रियल एस्टेट में बांटना है. यानी कि बाजार दर के हिसाब से कब कहां और कितना पैसा लगाना है.
महंगाई की बात को ध्यान में रखकर हमेशा निवेश करना चाहिए क्योंकि जैसे-जैसे कीमत बढ़ेगी आपके लक्ष्यों की लागत भी बढ़ती जाएगी. ऐसे में जब आपको लगेगा कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपने पर्याप्त रकम जुटा लिया है, तब तक शायद उस चीज की वैल्यू भी बढ़ जाएगी.
इस फार्मूले को ध्यान में रखकर करें सेविंग्स
अगर आप ये सोचते हुए अभी से बचत कर रहे हैं कि 30 सालों में आप एक करोड़ जमा कर मालामाल बन जाएंगे तो आपकी ये सोच गलत है क्योंकि तब तक इस एक करोड़ की वैल्यू घटकर 23 लाख हो जाएगी. मान लिजिए कि दस साल में आपको अपने फाइनेंशियल गोल को हासिल करने के लिए 25 लाख रुपये निवेश करना है और सालाना महंगाई दर 5 फीसदी है तो फार्मूले के हिसाब से आपको अपने गोल को हासिल करने के लिए 25 लाख रुपये नहीं बल्कि 40 लाख रुपये निवेश करना होगा. तभी आप अगले दस सालों में अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें
तुरंत पैसे की है जरूरत तो लें इन Instant Loan ऐप की मदद, झटपट मिलेगा पैसा लेकिन सावधान भी रहें