Saving Tips: जानें वो तरीके जिससे आप आसानी से बचत कर सकेंगे
पैसे को अगर बचा कर खर्च किया जाए तो आप अपना भविष्य को सिक्योर कर सकते है. परेशानी या जरूरतत के वक्त आपका बचाया हुआ पैसा आपके बेहद काम आ सकता है. कुछ तरीके जिससे आप अपने पैसे को बचाकर खर्च कर सकते है.
नई दिल्ली: समय ही पैसा है, ये सुना तो सब ने होगा और व्यापारी लोग इस को काफी हद तक सही भी मानते है. पैसा एक ऐसी चीज़ है जो अगर हाथ में हो तो क्या कुछ नहीं हासिल किया जा सकता. एक बेहतर जिंदगी, एक बेहतर रहन-सहन पैसे से पाया जा सकता है. कुछ लोग पैसे को खुशी के तौर पर देखते है तो वहीं कुछ लोग पैसे को सिर्फ रकम के तौर पर देखते है.
कई बार ऐसा होता है कि हम बेहतर रहन सहन के चक्कर में हद से ज्यादा पैसा खर्च कर देते है. भविष्य के लिए बचाकर नहीं रख पाते. पर अगर आप पैसे को बचाकर चलेंगे तो आप कभी पर पैसे को लेकर परेशानी नहीं महसूस करेंगे.
कुछ तरीके जिससे आपको मदद मिलेगी अपने पैसो को बचाकर चलने की
क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लेकर अपने साथ ना लेकर घूमें
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल जितना आसान है उतना ही आपके खर्चे को बड़ाने की वजह है. हाथ में असल में पैसे ना होना आपको एहसास नहीं दिलाता कि आप कितना पैसा खर्च कर रहें है. इसलिए हर समय क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेकर ना घूमें. अपने पर्स, वॉलेट में असल में पैसे रखें, जिससे आपको पता और एहसास हो कि आप असल में कितना पैसे खर्च कर रहें है.
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें
सबसे बड़ी खामी मानी जा सकती है अगर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट नहीं करते है. म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना आपके भविष्य को सिक्योर करता है. आपको अगर जानकारी नहीं है कि किस तरह और किन बातों को ध्यान में रख कर इन्वेस्टमेंट करें तो आप उसकी जानकारी आसानी से पा सकते है. पर सलाह यहीं होगी कि आप अगर इन्वेस्टमेंट नहीं कर रहें तो आप करना शुरू करें.
डील ऑफर्स पर खर्चा ना करें
कंपनियां अपना मुनाफा कमाने के लिए तरह-तरह के डील ऑफर लेकर आती है. जैसे कि “तीन आइटम खरीद ने पर एक मुफ्त” इस तरह के ऑफर्स पर खर्चा ना करें. दिखने में ये शायद आपको बेहद ही अच्छा लगे पर आपकों पैसे चार आइटम के ही देने पड़ते है. ये एक बेहद ही चतुर तरीका है ग्राहकों को अपनी तरह आक्रशित करने का.
बार्गेन करने से पीछे नहीं हटें
बार्गेन करना गलत बात नहीं है लेकिन वहां ना करें जहां फिक्सड तौर पर बिक्री की जा रही है. बार्गेन करने का ये मतलब नहीं की आप खरीद नहीं सकते है बल्कि इसका ये मतलब है कि आप समझदारी से पैसे को खर्चा करना जानते है.
यह भी पढ़ें.
कोरोना अपडेट: देश में फिर 50 हजार से ज्यादा आए संक्रमित मामले, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए
चीन के जासूसी कांड पर बड़ा खुलासा, PMO के अलावा दलाई लामा और सुरक्षा उपकरण भी निशाने पर थे