Savings Account Interest Rate: देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए पिछले कुछ वक्त में रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बड़े कदम उठाए हैं. केंद्रीय बैंक ने पिछले 4 महीने में तीन बार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है. ऐसे में रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.40% तक पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी का सीधा असर बैंकों द्वारा ऑफर किए जाने वाले डिपॉजिट रेट्स (Bank Deposit Rates) में दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme), रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) और सेविंग अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अगर आप अपने पास लिक्विडिटी रखना चाहते हैं तो अपने पैसों को सेविंग खाते में रख सकते हैं.


इन पैसों का यूज आप इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) के रूप में भी कर सकते हैं. सेविंग अकाउंट बढ़ती ब्याज दरों के कारण कुछ बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को 7% तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. अगर आप भी सेविंग खाते में ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको सेविंग खाते पर अधिकतम ब्याज दर देने वाले बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


बंधन बैंक
बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने 16 सितंबर 2022 को अपने सेविंग खाते पर ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर में बदलाव किया था. बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग खाते पर अधिकतम 6.50% का ब्याज दर ऑफर करता है. अगर आप बैंक में 1 लाख रुपये तक की डिपॉजिट करते हैं तो आपको 3.00%, 1 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%, 10 लाख से 2 करोड़ के डिपॉजिट पर 6.25%, 2 से 10 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%, 10 से 50 करोड़ के डिपॉजिट पर बंधन बैंक 6.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 50 से 100 करोड़ रुपये डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज दर 6.50% बैंक द्वारा ऑफर किया जाता है.


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 20 जुलाई 2022 को अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग खाते पर अधिकतम 6.00% ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 10 लाख रुपये से कम के डिपॉजिट पर आपको 4.00%, 10 लाख से 25 करोड़ के डिपॉजिट पर 6.00%, 25 से 100 करोड़ के डिपॉजिट पर 5.00%, 100 से 200 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 4.50% और 200 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर 3.50% ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जाता है.


डीसीबी बैंक
प्राइवेट सेक्टर के बैंक डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने 22 अगस्त 2022 को अपने सेविंग खाते की ब्याज दरों में इजाफे का निर्णय लिया था. बैंक अपने कस्टमर्स को अधिकतम 7.00% ब्याज दर ऑफर करता है. डीसीबी बैंक में 1 लाख रुपये सेविंग खाते में रखने पर आपको 2.25% ब्याज दर मिलेगा. 2 से 2 लाख के डिपॉजिट पर 4.00%, 2 से 5 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.00%, 5 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%, 10 से 25 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 6.75%, 25 लाख से 2 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 7.00%, 2 से 50 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 5.50% और 50 से अधिक के डिपॉजिट पर आपको 5.00% ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Home Loan Tips: होम लोन चुकाने के बाद इन कामों को जरूर करें पूरा! बाद में नहीं होगी कोई परेशानी


Flight Fare: दिवाली और छठ के मौके पर पटना जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में 145% तक की बढ़ोतरी! जानिए अब कितना हुआ एयर फेयर