अगर पैसे खर्च करने की आदत के चलते नहीं हो पाती सेविंग्स, तो आज से शुरू कर दें ये काम
सेविंग्स करना बेहद जरूरी है, क्योंकि जरूरत पड़ने पर ये ही आपके काम आती हैं. अगर सेविंग्स हो तो आपको किसी से पैसे मांगने या लोन लेने की आवश्यता नहीं होती है.
मिडिल क्लास फैमिली में लोग अक्सर चाहकर भी सेविंग्स नहीं कर पाते हैं. हालांकि लोग अपनी तरफ से पूरा प्रयास जरूर करते हैं. लेकिन जैसी ही महीने का अंत करीब आता है उनकी लगभग सारी सैलेरी समाप्त हो जाती है. वहीं, कुछ लोग फिजूल खर्च करने के चलते सेविंग नहीं कर पाते हैं. सेविंग्स करना बेहद जरूरी है क्योंकि जरूरत पड़ने पर ये ही आपके काम आती हैं और आपको किसी से पैसे मांगने या लोन लेने की आवश्यता नहीं होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सेविंग्स कर सकते हैं.
सबसे अधिक कहां खर्च करते हैं इसको समझें आपको इस बात को समझना होगा कि आप सबसे अधिक पैसे कहां खर्च करते हैं. क्या आप जब दोस्तों के साथ होते हैं या फिर शॉपिंग पर?..अगर ऐसा है तो तुरंत अपने पैसे खर्च करने पर लगाम लगाएं. शॉपिंग हमेशा अपनी सैलेरी और जरूरत को देखकर करनी चाहिए. वहीं दोस्तों के साथ पार्टी करना अच्छी बात है. लेकिन दोस्तों पर पैसे लुटाना आपके बजट को बिगाड़ सकता है. साथ ही ये आपकी सेविंग में भी बड़ी रूकावट बन सकता है. इसलिए हमेशा फिजूल खर्च करने से बचें.
डिजिटल के साथ-साथ कैश का करें इस्तेमाल अक्सर लोग जब डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं तो वह अपने बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं. क्योंकि डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौरान आपको अपने हाथ से कैश नहीं देना पड़ता है. इसलिए लोग अक्सर डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौरान ये भूल जाते हैं कि उनके अकाउंट में कितना बैलेंस शेष बचा है और लोग फिजूलखर्ची कर देते हैं. इसलिए कोशिश करें अपने पास कैश रखें. क्योंकि आपके पास जितना कैश होगा आप उतना ही खर्च करेंगे. बचत करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने से अधिक से अधिक बचें. ऐसा करने पर आपको कुछ महीने में फर्क महसूस होगा कि आपकी सेविंग हो रही है.
हर महीने के लिए एक बजट बनाएं हर महीने एक डायरी पर अपना बजट प्लान बनाएं. कितने पैसे किसे देने हैं. कितना राशन और कहां-कहां पैसे खर्च होंगे वह सब लिखें. आप रोज जितना भी दिन में खर्च करते हैं उन सब चीजों को डायरी में नोट करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपने एक दिन में कितना पैसा कहां खर्च किया.
ये भी पढ़ें:
LIC की इस पॉलिसी में एक बार करें निवेश, पा सकते हैं 35 हजार रुपये मासिक पेंशन
SBI में खुलवाने जा रहे हैं PPF अकाउंट, तो पता होनी चाहिए ये जरूरी बातें