India's Richest Woman: इतनी दौलत की मालकिन हैं भारत की सबसे अमीर महिला, जानें इनके पास कौन से कारोबार की कमान
India's Richest Woman: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में महिलाएं भी कम नहीं हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा अरबपति महिलाएं रहती है. वहीं चीन इस लिस्ट में दूसरे और भारत पांचवे स्थान पर है.
![India's Richest Woman: इतनी दौलत की मालकिन हैं भारत की सबसे अमीर महिला, जानें इनके पास कौन से कारोबार की कमान Savitri Jindal is Richest Woman of India Know his Networth India's Richest Woman: इतनी दौलत की मालकिन हैं भारत की सबसे अमीर महिला, जानें इनके पास कौन से कारोबार की कमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/ce592d3c1a84318bf64c9c0f4aa2b14f1679816780122330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's Richest Woman: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पुरुष के मुकाबले महिलाएं भी कम नहीं हैं. भारत समेत अमेरिका, जर्मनी, इटली और अन्य देशों की महिलाएं अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. सिर्फ अमेरिका में 92 अरबपति महिलाएं हैं, जबकि चीन में 46, जर्मनी में 36, इटली में 16 और भारत में 9 अरबपति महिलाएं इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की सबसे अमीर महिला कौन हैं और वे क्या करती हैं?
यहां हम भारत के सबसे अमीर महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई सालों से कारोबार को संभाल रही हैं. हालांकि आपको उससे पहले दुनिया के सबसे अमीर महिला के बारे में बता देंते हैं. फोब्र्स बिलिनेयर की लिस्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रांस की लाॅ ओरेल कंपनी की मालकिन फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं.
सबसे अमीर महिला के पास मुकेश अंबानी से ज्यादा दौलत
फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट के पास 85.9 अरब डाॅलर की संपत्ति है और ये दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है. फोब्र्स की अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं और उनकी कुल दौलत 78.8 अरब डाॅलर है. बता दें कि मुकेश अंबानी वर्तमान समय में भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
भारत की सबसे अमीर महिला कौन है?
मुकेश अंबानी के बाद भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी हैं. वहीं महिला की बात करें तो भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हैं. सावित्री जिंदल ओपी जिंदल की पत्नी है. ओपी जिंदल की मौत 2005 में हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में होने के बाद उनकी पत्नी ने कारोबार को संभाला है. हालांकि इनके चारों बेटो में समूह के कारोबार को बांट दिया गया है. सावित्री जिंदल अपने बड़े बेटे का कारोबार देखती हैं और इनके छोटे बेटे का नाम नवीन जिंदल है.
कितनी है कुल संपत्ति
सावित्री जिंदल और उनकी फैमिली की नेटवर्थ फोब्र्स की लिस्ट के मुताबिक 16.4 अरब डाॅलर (13,504 करोड़ रुपये) है. ये दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 101 नंबर पर हैं. इनकी कंपनी स्टील, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर और सीमेंट का करोबार करती है.
ये भी पढ़ें
Pakistan Crisis: कंगाल पाकिस्तान को कर्ज पाने के लिए अभी और करना होगा इंतजार, IMF ने रखी एक नई शर्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)