SBFC Finance IPO: एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद कल शेयरों का अलॉटमेंट, जानें GMP का हाल
SBFC Finance IPO Allotment: निवेशकों के शानदार रिस्पांस के बाद कल शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा. हम आपको शेयरों के जीएमपी के बारे में बता रहे हैं.
SBFC Finance IPO Allotment Date: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर इन्वेस्ट किया है. इस इश्यू को 70.16 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. इश्यू के बंद होने के बाद सभी को इसकी शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है. कल यानी 10 अगस्त, 2023 गुरुवार के दिन कंपनी निवेशकों को शेयर्स अलॉट करेगी. वहीं जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिला है उन्हें 11 अगस्त को रिफंड मिल जाएगा. वहीं सफल निवेशकों के खाते में 14 अगस्त को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे.
कब तक होगी शेयरों की लिस्टिंग-
एसबीएफ फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग 16 अगस्त 2023 को होगी. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में की जाएगी. गौरतलब है कि एसबीएफ फाइनेंस आपना 1,025 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई है. इसमें निवेशकों ने 3 से 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन किया है. कंपनी ने प्रति शेयर 54 से 57 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था.
70 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है इश्यू
SBFC Finance के आईपीओ का निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है और इश्यू को 70.16 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. कंपनी ने कुल 13.35 करोड़ शेयरों को बोली के लिए रखा था जिसके बदले 936.76 करोड़ शेयरों को बोली मिली है. इसमें हाई नेट इंडिविजुअल ने अपने हिस्से को 49.09 गुना, रिटेल निवेशकों ने 10.99 गुना और QIB निवेशकों ने 192.9 गुना तक सब्सक्राइब किया है.
क्या है जीएमपी?
SBFC Finance कंपनी का ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. बुधवार 9 अगस्त को आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो यह 40 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में कंपनी की लिस्टिंग 97 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. अगर लिस्टिंग का आंकड़ा यह रहता है तो निवेशकों को 70 फीसदी तक का जबरदस्त मुनाफा हो सकता है.
कैसे चेक करें अलॉटमेंट
अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है और अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए कर सकते हैं. कल यानी 10 अगस्त, 2023 को अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर विजिट करें. नीचे जाकर आप SBFC Finance आईपीओ को सलेक्ट करें. यहां एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन में से कोई एक विकल्प को चुनें. अगर आप एप्लीकेशन के विकल्प को चुनकर आप कैप्चा कोड दर्ज करें आपको अलॉटमेंट का स्टेटस दिख जाएगा. इसके अलावा आप BSE या NSE वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-