SBFC Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी एसबीएफसी फाइनैंस के आईपीओ (SBFC Finance IPO) को निवेशकों को जारदार रेस्पांस मिला है. आज आईपीओ (IPO) में निवेश का आखिरी दिन था. और बीएसई के डेटा (BSE Data) के मुताबिक संस्थागत निवेशकों की तरफ से मिले जबरदस्त रेस्पांस के चलते एसबीएफसी फाइनैंस का आईपीओ 70 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. 


एसबीएफसी फाइनैंस का आईपीओ 3 अगस्त से 7 अगस्त तक निवेश करने के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने 54 से 57 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. कंपनी का आईपीओ के जरिए कुल 1025 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी ने आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर किए हैं जबकि जारी 425 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है. 


सब्सक्रिप्शन डेटा पर नजर डालें तो एसबीएफसी फाइनैंस ने संस्थागत निवशकों के लिए 3,75,83,331 शेयर्स रिटर्न रखे थे. और कुल 7,24,96,36,160 शेयर्स के लिए आवेदन आया है. ये कैटगरी कुल 193 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 2,81,87,500 शेयर्स रिटर्न रखे गए थे और 1,38,37,71,480 शेयर्स के लिए आवेदन आया हैय ये कैटगरी 49.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 6,57,70,833 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 72,26,80,400 शेयर्स के लिए आवेदन आया है. ये कैटगरी 10.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि एम्पलॉय का रिजर्व कोटा 5.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है.  


ग्रे मार्केट में एसबीएफसी फाइनैंस का आईपीओ 40.50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर 97 रुपये के करीब लिस्टिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है. एसबीएफ फाइनेंस कंपनी मुख्य रूप से छोटे बिजनेस यानी MSME को लोन देने का काम करती है. इसके अलावा यह सैलरीड और नौकरीपेशा लोगों को भी लोन देती है. 16 अगस्त 2023 को एसबीएफसी फाइनैंस स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड एसबीएफसी फाइनैंस के आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है. 


ये भी पढ़ें 


Tomato Price Hike: महंगे टमाटर की मार शाकाहारियों पर, जुलाई में 34% महंगी हुई वेजिटेरियन थाली