भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है. अगर आपका SBI में बैंक अकाउंट है और अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं. आप अपना अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग की मदद से या फिर मिस्डकॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही आप SBI योनो लाइट ऐप के जरिए भी अपना बैलेंस देख सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक बैंक का एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर मिनी स्टेटमेंट के जरिए अपना बैलेंस देख सकते हैं.
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं बैलेंस
आपने एसबीआई नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ली है तो आप बेहद आसान तरीके से अपना बैलेंस देख सकते हैं. ऑनलाइन बैलेंस देखने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होनी चाहिए. नेट बैंकिंग को शुरू करना बेहद आसान है. आप इसके लिए SBI कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं और नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं.
योनो लाइट एप के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस
सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के योनो एप में लॉग-इन करें. लॉग-इन करने के बाद दिए गए अकाउंट्स बटन पर क्लिक करें. इसके बाद माई बैलेंस बटन पर क्लिक करें. सेविंग्स अकाउंट पर जाकर आप अपना बैलेंस देख सकते हैं.
मिस्डकॉल से भी जान सकते हैं बैलेंस
SBI ने खाते का बैलेंस बताने के लिए ग्राहकों के लिए मिस्डकॉल सुविधा भी स्टार्ट की है. इसके लिए SBI खाताधारक को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर 092237-66666 पर मिस्ड कॉल करके आप अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. एसएमएस सेवा के जरिए भी आप बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको 09223766666 नंबर 'BAL' लिखकर मैसेज करना होगा.
ये भी पढ़ें:
इस आसान तरीके से घर बैठे जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम
यहां जानिए क्या होती है No Cost EMI, आपके लिए कितना है फायदेमंद