एक्सप्लोरर
Advertisement
बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं SBI खाताधारक, यह है प्रोसेस
एसबीआई खाताधारक अगर इस सुविधा का लाभ उठना चाहता है तो उसके स्मार्टफोन में एसबीआई का इंटरनेट बेंकिंग एफ YONO App या YONO LITE App होना जरूरी है.
भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. एसबीआई खाताधारक अगर इस सुविधा का लाभ उठना चाहता है तो उसके स्मार्टफोन में एसबीआई का इंटरनेट बेंकिंग एफ YONO App होना जरूरी है. YONO App की मदद से आप बिना डेबिट कार्ड के भी कैश विदड्राल कर सकेंगे लेकिन ऐसा सिर्फ एसबीआई के एटीएम पर ही होगा.
YONO LITE App से बिना ओटीपी नगद निकासी YONO LITE App के जरिए बिना ओटीपी, महज क्यूआर कोड स्कैन कर कैश विदड्रॉल कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- एसबीआई एटीएम पर जाकर क्यू आर कैश पर क्लिक करें
- अमाउंट सलेक्ट करें
- इसके बाद क्यू आर कोड दिख जाएगा
- योना लाइट एप्लीकेशन खोलें
- क्यू आर कैश को क्लिक करें, स्कैनर को एटीएम के क्यू आर कोड के पास ले जाकर स्कैन करें.
- Continue को क्लिक करें, आपका कैश विदड्रोल हो जाएगा.
YONO App से नगद निकासी
- अपने स्मार्टफोन में YONO App इंस्टॉल करें.
- YONO App में अपने बैंकिंग खाते में लॉग इन करें.
- डैशबोर्ड में YONO Cash विकल्प पर क्लिक करें.
- ATM सेक्शन पर क्लिक करें. उसके बाद स्क्रीन पर डिटेल्स में आपके खाते में कितनी राशि है, यह दिखाई देगा.
- विदड्रॉल राशि भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- 6 अंकों का योनो कैश पिन (अपनी इच्छा से) भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- आपका जो मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर्ड होगा उस पर 6 अंकों का एक योनो ट्रांजैक्शन नंबर आएगा.
- योनो ट्रांजैक्शन नंबर 4 घंटे के लिए वैलिड रहता है.
- एसबीआई एटीएम पर जाकर एटीएम स्क्रीन पर योनो कैश विकल्प सेलेक्ट करें
- योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर और योनो कैश पिन भरकर वैलिडेट करें.
- अथेंटिकेशन पूरा होने के बाद कैश कलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion