भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में तेजी देखी गई है. ऐसे में SBI ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के तरीके बताए हैं. SBI लगातार ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए प्रयास करता रहता है. अब SBI ने अपने ग्राहकों को फिशिंग से बचाने के लिए एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. वीडियो में फिशिंग से बचने के उपाय बताए गए हैं. एसबीआई ने ट्वीट में लिखा, ''फिशर्स से सावधान रहें! इंटरनेट पर आपको मिलने वाले सभी संचार से सतर्क रहें. सुरक्षित रहने के लिए इन सरल सुरक्षा उपायों का पालन करें.''
क्या है फिशिंग
फिशिंग के जरिए आपको नकली ईमेल, वेबसाइट का उपयोग करके फंसाया जाता है. हैकर आपको नकली ईमेल भेजकर जॉब या किसी अन्य प्रकार का लालच देने की कोशिश करते हैं. जब आप उस मेल या भेजे गए लिंक को खोलते हैं तो आपसे पर्सनल जानकारी, जैसे- बैंक खाता संख्या, नेट बैंकिंग पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान का ब्योरा आदि मांगा जाता है. हालांकि वह देखने में रियल लगता है लेकिन असल में वह नकली होता है. हैकर्स फिशिंग के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं.
फिशिंग अटैक से बचाव के उपाय
-किसी अज्ञात संस्था से किसी भी फाइल को डाउनलोड या ओपन करने से हमेशा बचें
-किसी भी पर्सनल जानकारी को शेयर करने से पहले भेजने वाले की ईमेल आईडी को चेक करें
-एंटीवायरस, एंटीस्पायवेयर और फ़ायरवॉल सॉफ़्टवेयर का यूज करें
-अपने वेब ब्राउजर को नियमित रूप से अपडेट करें और फिशिंग फिल्ट को एक्टिव करें
क्या करने से बचना चाहिए
- किसी भी संदिग्ध ईमेल या सोशल मीडिया मैसेज का जवाब नहीं दें
-पर्सनल चीजों के लिए कंपनी ई-मेल एड्रेस का इस्तेमाल न करें
-बैंक डिटेल मांगने वाले फोन कॉल का जवाब कभी न दें
- गिफ्ट देने की बात कहकर पर्सनल डिटेल्स मांगने वाले किसी भी मैसेज का जवाब न दें
ये भी पढ़ें:
इस आसान तरीके से SBI में खोलें ऑनलाइन PPF अकाउंट, जानें डिटेल्स
August Bank Holiday List: अगस्त में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट