SBI ने किया अलर्ट- Instant Loan Apps से रहें सावधान, हो सकती है ठगी, इन सेफ्टी टिप्स का करें पालन
बैंक के अनुसार कई फर्जी मैसेजों में फर्जी ऐप्स के जरिए मिनटों में लोन देने का ऑफर दिया जा रहा है. एसबीआई ने किसी भी अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करने की बात कही है.
![SBI ने किया अलर्ट- Instant Loan Apps से रहें सावधान, हो सकती है ठगी, इन सेफ्टी टिप्स का करें पालन SBI alerts, be careful with Instant Loan App, may be cheating, follow these safety tips SBI ने किया अलर्ट- Instant Loan Apps से रहें सावधान, हो सकती है ठगी, इन सेफ्टी टिप्स का करें पालन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/11005200/SBII.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आए जिसमें किसी एप के जरिए मिनटों में लोन देने का ऑफर दिया जाए तो अलर्ट हो जाएं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप्स से सावधान रहने के लिए कहा है. एसबीआई का कहना है कि यह एक ट्रेप हो सकता है.
बैंक के अनुसार कई फर्जी मैसेजों में फर्जी ऐप्स के जरिए 5 मिनट में बिना किसी पेपर वर्क के लोन देने का ऑफर दिया जा रहा है. एसबीआई के मुताबिक यह एक ट्रेप हो सकता है जिससे आपका खाता खाली हो सकता है.
Beware of fraudulent instant loan apps! Please do not click on unauthorized links or provide your details to an entity impersonating as SBI or any other bank. Visit https://t.co/rtjaIeXXcF for all your financial needs.#SafetyTips #StayVigilant #CyberSafety #ThinkBeforeYouClick pic.twitter.com/wwJMnlJK1W
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 9, 2021
एसबीआई ने शनिवार को एक ट्वीट कर इन फर्जी एप्स से सावधान रहने को कहा है. अपने ट्वीट में एसबीआई ने कहा, 'फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप्स से सावधान! कृपया अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करें. बैंक ने कहा है कि एसबीआई या किसी अन्य बैंक की लिंक जैसी दिखने वाली लिंक पर अपनी जानकारी सांझा न करें.“
एसबीआई ने अपने ट्वीट मे ंकुछ सेफ्टी टिप्स भी बताए हैं-
- लोन लेने से पहले ऑफर के नियम और शर्तें जांच लें.
- संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें.
- डाउनलोड करने से पहले ऐप की ऑथेंटिसिटी चेक कर लें.
- SBI का कहना है कि अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं.
बता दें बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सावधान करता रहता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)