इन मोबाइल नंबरों से रहे सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट!
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है.
SBI Alerts Customer about Fraud Numbers: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को समय-समय पर होने वाले फ्रॉड की घटनाओं के बारे में सजग करता रहता है. पिछले कुछ सालों में बैंकिंग व्यवस्था में बड़े बदलाव हुए हैं. आजकल लोग ब्रांच जाने की बजाएं घर बैठे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण साइबर अपराध की घटनाओं की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले कुछ सालों में बैंकिंग फ्रॉड की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है. आजकल अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने 44 करोड़ ग्राहकों को इस बारे में आगार करने के लिए एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ग्राहकों को अलर्ट किया है.
बैंक ने साइबर अपराधियों के दो नंबरों से 91-8294710946 और +91-7362951973 से सावधान रहने के लिए कहा है. बैंक ने बताया कि पिछले कुछ समय से अपराधी इन दो नंबरों से कॉल करके लोगों को KYC अपडेट करने के लिए कहते हैं. इसलिए ग्राहक इस तरह के कॉल के झांसों में न आए और किसी तरह के फिशिंग लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी न शेयर करें.
Do not engage with these numbers, & don't click on #phishing links for KYC updates as they aren't associated with SBI. #BeAlert & #SafeWithSBI https://t.co/47tG8l03aH
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 20, 2022
फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान-
- अगर आपके पास कोई कॉल, SMS या ईमेल के जरिए KYC अपडेट की जानकारी भेजता है तो ऐसी स्थिति में इस तरह के कॉल मैसेज से सावधान रहे.
- अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें.
- SBI से संपर्क करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर ही कॉल करें.
- किसी तरह के फ्रॉड के शिकार होने पर https://cybercrime.gov.in/ की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। धोखाधड़ी से बचने के लिए इन सुझावों का पालन करें। #SafeWithSBI #CyberSafety #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/d5GfO8tI8c
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 20, 2022
इन गलतियों को करने से बचें
- अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें
- पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं.
- अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पिन का पासवर्ड कहीं पर लिखकर न रखें.
- सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचें.
- किसी भी तरह के संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें.
ये भी पढ़ें-
IRCTC के टूर पैकेज के जरिए लेह-लद्दाख की करें यात्रा, फ्री में उठाएं इन सुविधाओं का लाभ!