SBI Amrit Kalash Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर कई तरह की स्पेशल स्कीम लॉन्च करता रहता है. एक ऐसी ही स्कीम का नाम है एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम. इस स्कीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 400 दिन की एफडी पर तगड़ा ब्याज दर का लाभ दे रहा है. अब इस स्कीम को लेकर बड़ी खबर आई है. 31 मार्च 2024 को खत्म हो रही इस स्कीम की डेडलाइन को बैंक ने एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने स्कीम की लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला किया है.


कब तक कर सकते हैं स्कीम में निवेश


भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश स्कीम के डेडलाइन को 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस स्कीम को बैंक ने 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया है. एसबीआई अमृत कलश स्कीम एक 400 दिन की एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम पर जमा राशि पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. ऐसे में उन्हें 400 दिन की एफडी स्कीम पर 7.60 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है. इस स्कीम के तहत आप 2 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं.


कई बार बढ़ चुकी है डेडलाइन


जबरदस्त रिटर्न वाली एसबीआई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन पहले 23 जून 2023 को खत्म हो रहगी थी जिसे बढ़ाकर बाद में 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया था. बाद में इसे 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था. अब बैंक ने इस स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ाते हुए इस 30 सितंबर 2024 तक कर दिया है.


किस तरह खुलवा सकते हैं खाता


एसबीआई अमृत कलश स्कीम में निवेश करने के लिए आप एसबीआई की किसी भी शाखा में जा सकते हैं. इस खाता को खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card), मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल आईडी होना आवश्यक है. बैंक में जाकर एक फॉर्म भरें और आपका एसबीआई अमृत कलश खाता खुल जाएगा. इस स्कीम के तहत ब्याज टीडीएस काटने के बाद आपके खाते में जमा हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


वीकेंड पर भी छुट्टी लेना नहीं पसंद करते थे बिल गेट्स, फिर इस शख्स ने बदल दी सोच