Amrit Kalash Scheme: SBI ने फिर बढ़ाई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन, अब इस तारीख तक ग्राहक कर पाएंगे निवेश
Amrit Kalash Scheme: स्टेट बैंक ने अपनी 400 दिन की अवधि की स्पेशल स्कीम की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. ग्राहक अब कब तक इस स्कीम में निवेश कर पाएंगे- यहां जानते हैं.
![Amrit Kalash Scheme: SBI ने फिर बढ़ाई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन, अब इस तारीख तक ग्राहक कर पाएंगे निवेश SBI Amrit Kalash Scheme Date Extended till 31 December 2023 know benefits of the scheme Amrit Kalash Scheme: SBI ने फिर बढ़ाई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन, अब इस तारीख तक ग्राहक कर पाएंगे निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/ba805e8e72ffef4d0d9af20876ae5dd61692238403494279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI Amrit Kalash Scheme Extended: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर अपनी स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत कलश स्कीम' (SBI Amrit Kalash Scheme) में निवेश की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह एक 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.
कब तक कर पाएंगे निवेश-
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लॉन्च की गई स्पेशल एफडी स्कीम यानी एसबीआई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन 15 अगस्त, 2023 को खत्म हो रही थी, जिसे अब बैंक ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है. अब ग्राहक इस स्पेशल स्कीम में 31 दिसंबर, 2023 तक निवेश कर पाएंगे. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 400 दिन की इस एफडी स्कीम पर अधिकतम 7.60 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है. बैंक ने यह नई दरें 12 अप्रैल 2023 से लागू की हुई है.
अमृत कलश स्कीम के तहत कैसे मिलता है ब्याज?
एसबीआई अमृत कलश स्कीम के तहत ग्राहकों को ब्याज के पैसे मैच्योरिटी पर मिलते हैं. बैंक टीडीएस की राशि को घटाकर करके ब्याज की राशि एफडी अकाउंट में ही ट्रांसफर कर देता है. अगर आप इस स्कीम के तहत जमा राशि को 400 दिन से पहले विड्रॉ करना चाहते हैं तो 0.50 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक पेनाल्टी देकर निकाल सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने का एक और फायदा यह है कि जमा राशि के बदले आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.
एसबीआई की अन्य अवधि की एफडी पर कितना मिल रहा ब्याज-
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर बैंक 3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 180 से 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी, 1 से 2 साल की एफडी पर 6.8 फीसदी, 2 से 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी, 3 से 5 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम एक बार फिर लुढ़के, इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)