Bank Customers Alert: SBI सहित 17 बैंकों के एंड्रॉइड यूजर्स पर खतरा, बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहा हैं ये वायरस
Android Banking Customers Alert: देश के 17 बैंकों के कस्टमर्स के लिए एक नया खतरा सामने आ रहा है जिसके बारे में जानकर आप सतर्क रह पाएंगे.
Android Banking Customers Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) सहित 17 बैंकों ने अपने ग्राहकों को वायरस का शिकार होने से बचने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया हैं. आपको बता दें कि बैंकों के ग्राहकों की डिटेल्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
क्या हैं Drinik Android
हाल ही में ड्रिनिक एंड्राइड (Drinik Android) का एक नया वर्जन स्पॉट किया है. यह वर्जन इसके पुराने वर्जनों से कई गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इसके निशाने पर SBI सहित देश के 17 अलग-अलग बैंक शामिल हैं. ये बड़ी ही आसानी से ग्राहक की बैंकिंग डिटेल्स (Bank Details) के साथ उनका पर्सनल डेटा भी चुरा लेता है. मालूम हो कि ड्रिनिक एक पुराना मैलवेयर है, जो 2016 में सामने आया था.
सरकार से चेतावनी जारी
आपको बता दें कि भारत सरकार ने पहले ही एंड्रॉइड यूजर्स को इस मैलवेयर के बारे में चेतावनी जारी की थी, जो इनकम टैक्स रिफंड जेनरेट करने के नाम पर यूजर्स की कई सारी जानकारी चुरा रहा था. ड्रिनिक मैलवेयर का एक एडवांस वर्जन है, जो एपीके फाइल के साथ एक एसएमएस (SMS) भेजकर यूजर्स को टारगेट कर रहा है. इसमें iAssist नामक एक ऐप शामिल है, जो भारत के इनकम टैक्स (Income Tax) के ऑफिशियल टैक्स मैनेजमेंट डिवाइस का रूप लेता है.
ग्राहकों को कर रहा टारगेट
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस का लेटेस्ट वर्जन iAssist नाम से APK के साथ आता है. भारत के इनकम टैक्स के ऑफिशियल टैक्स मैनेजमेंट डिवाइस (Income Tax's Official Tax Management Tool) का रूप लेता है. एक बार डिवाइस पर इंस्टॉल होने पर, एपीके फ़ाइल यूजर्स के कॉल लॉग को पढ़ने के अलावा एसएमएस पढ़ने, प्राप्त करने और भेजने की परमिशन मांग लेता हैं. यह बाहरी संग्रहण को पढ़ने और लिखने की परमिशन की भी रिक्वेट करता है. एक बार जब कोई यूजर अनुमति देता है, तो ऐप यूजर्स को बिना बताए कुछ काम करने का मौका मिलता है.
ऐसे चुराता हैं आपका पिन
मालूम हो कि पीड़ित को लॉगिन पेज दिखाने से पहले, मैलवेयर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए एक प्रमाणीकरण स्क्रीन प्रदर्शित करेगा. जब पीड़ित एक पिन दर्ज करता है, तो मैलवेयर मीडिया प्रोजेक्शन का उपयोग करके स्क्रीन रिकॉर्ड करके बायोमेट्रिक पिन चुरा लेता है और कीस्ट्रोक्स भी पकड़ लेता है. फिर चुराए गए विवरण सी एंड सी सर्वर को भेजे जाते हैं.
ये भी पढ़ें-