म्यूचुअल फंड नियम उल्लंघन को लेकर SBI, बैंक ऑफ बडौदा पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना
म्यूचुअल फंड नियमों का पालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया हैं. दोनों बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. म्यूचुअल फंड नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया हैं. दोनों बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में यह जानकारी दी.
SBI ने दी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यूटीआई एएमसी लिमिटेड यूटीआई ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयर निर्धारित सीमा से अधिक रखने के संदर्भ में जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी जानकारी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी अलग सूचना में कहा, ‘‘सेबी ने म्यूचुअल फंड नियमन, 1996 के 7बी नियमन का अनुपालन नहीं करने को लेकर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना सेबी के यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और यूटीआई ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयर निर्धारित सीमा से अधिक रखने के संदर्भ में जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के संदर्भ में लगाया गया है.’’
दोनों बैंकों ने कहा कि सेबी के पूर्णकालिक सदस्य ने उन्हें 31 दिसंबर 2020 या उससे पहले दिशानिर्देशों का अनुकरण करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें
बंधन बैंक को मिली राहत, रिजर्व बैंक ने बैंक पर से सभी तरह के प्रतिबंध हटाए
Petrol Price Today: आज फिर तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम, जानें आपको कितना महंगा मिलेगा पेट्रोल
EMI का बोझ कम करने की बैंकों की तैयारी, सितंबर में ला सकते हैं लोन रीस्ट्रक्चरिंग स्कीम
Work from home: घर से कर रहे हैं ऑफिस का काम, चुकाना होगा ज्यादा टैक्स