एक फोटो पर कस्टमर से भिड़ गया देश का सबसे बड़ा बैंक SBI, डिलीट करवाकर ही माना
SBI: एसबीआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस फोटो का दुरुपयोग होता है तो आपको जिम्मेदार माना जाएगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि तत्काल इस फोटो को हटाया जाए.
SBI: सार्वजनिक क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा बैंक है. साथ ही वह लोगों के लिए मीम मटेरियल भी है. एसबीआई ब्रांच के अंदर के किस्से लोगों को अक्सर गुदगुदाते रहते हैं. मगर, इस बार एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो एसबीआई को नागवार गुजरी और वह कस्टमर से भिड़ गया. उसने सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले को कार्रवाई की चेतावनी दी और आखिरकार उस व्यक्ति ने वह फोटो डिलीट कर ही दी.
It was 3 PM, and the whole staff was on lunch.
— Lalit Solanki (@lalitmali03) May 31, 2024
Irony, on one side #SBI says we don't have any lunch break and the whole staff was on lunch collectively.
Dear @TheOfficialSBI , even the world can get changed completely but your services can't.
राजस्थान के सीए ने डाली थी खाली एसबीआई ब्रांच की तस्वीर
यह मजेदार भिड़ंत हुई है, राजस्थान के पाली शहर के रहने वाले ललित सोलंकी और एसबीआई के बीच. दरअसल, चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसबीआई ब्रांच की एक तस्वीर पोस्ट की. साथ ही लिखा कि दोपहर के 3 बज रहे हैं. सारा स्टाफ लंच पर है. एक तरफ तो एसबीआई कहता है कि वह लंच ब्रेक नहीं करते. दूसरी तरफ सारा स्टाफ एक साथ लंच करने के लिए गायब है. उन्होंने एसबीआई को टैग करते हुए लिखा कि सारी दुनिया बदल सकती है लेकिन, आपकी सेवाओं में कोई बदलाव नहीं आने वाला.
फोटो देखकर भड़का एसबीआई, डिलीट करने की मांग की
सोशल मीडिया पर यह फोटो आने के बाद एसबीआई भड़क गया. बैंक ने लिखा कि आप तुरंत इस फोटो को डिलीट कर दें. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. मगर, सुरक्षा कारणों से ब्रांच के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की इजाजत नहीं है. यदि इस फोटो का दुरुपयोग होता है तो आपको जिम्मेदार माना जाएगा. इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि तत्काल इस फोटो को सोशल मीडिया साइट से हटा दिया जाए.
लोगों ने पूछा- कब होता है एसबीआई का लंच ब्रेक
ललित सोलंकी और एसबीआई की यह भिड़ंत तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट किए हैं. कई लोगों ने एसबीआई से लंच टाइम के बारे में जानना चाहा. इस पर एसबीआई ने कहा कि हमारी ब्रांचों में लंच के लिए कोई विशेष समय निर्धारित नहीं है. हमारा स्टाफ अलग-अलग समय पर भोजन करता है ताकि कस्टमर्स को कोई असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें
GDP Data: पीएम मोदी और वित्त मंत्री ने जीडीपी के आंकड़ों को सराहा, लोगों की मेहनत को किया सलाम