SBI ATM Cash Withdrawal Rule: अगर आप भी SBI के खाताधारक हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब एसबीआई एटीएम (SBI ATM) से पैसे निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया गया है. इन बदलावों के पीछे का कारण यह है कि इससे कैश ट्रांजैक्शन (SBI Cash Transaction) के तरीके को ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के एटीएम से पैसा निकालने के लिए ओटीपी (OTP) दर्ज करना अनिवार्य हो गया है. अब ग्राहक बिना ओटीपी को दर्ज किए हुए कैश की निकासी (Cash Withdrawal)  नहीं कर सकते हैं. ओटीपी की सुविधा को शुरू करने के पीछे कारण है साइबर अपराधों से ग्राहकों को सुरक्षित रखना.


SBI ने ट्वीट करके दी जानकारी
ATM से कैश निकासी पर ओटीपी की अनिवार्यता के बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है. इस मामले पर बैंक ने बताया है,'हमारा ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल एसबीआई एटीएम का वैक्सीनेशन है साइबर अपराधियों (Cyber Fraud) के खिलाफ.


ग्राहकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना हमारी सबसे पहले प्राथमिकता है. 10 हजार रुपये से ज्यादा की रकम की निकासी पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. इसके बाद आपको डेबिट कार्ड पिन के साथ-साथ आपको ओटीपी दर्ज करना होगा. इसके बाद ही आप पैसे आसानी से निकाल सकते हैं.






SBI एटीएम से पैसे निकालने का तरीका-



  • SBI एटीएम से कैश निकालने के लिए सबसे पहले कार्ड एटीएम मशीन में डालें.

  • ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आपके Registered Mobile नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसके दर्ज करें.

  • इसके बाद एटीएम पिन (ATM Pin) डालें.

  • कैश निकासी आसानी से हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Cheque Bounce Cases: चेक बाउंस के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! दिया ये बड़ा आदेश, 1 सितंबर बड़ा बदलाव संभव


Post Office में एक साल की FD पर मिल रहा इतना ब्याज, जानें 5 बड़े बैंकों को मिलता है यह रिटर्न!