एक्सप्लोरर
SBI ATM New Rules: एसबीआई के ATM से कैश निकालने के नियम बदले, ट्रांजेक्शन फेल होने पर अब भरना पड़ेगा जुर्माना
SBI Bank ATM New Rules: नए नियमों के मुताबिक एसबीआई ग्राहक के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की वजह से अगर ट्रांजैक्शन नाकाम होती है तो जुर्माना भरना होगा.
![SBI ATM New Rules: एसबीआई के ATM से कैश निकालने के नियम बदले, ट्रांजेक्शन फेल होने पर अब भरना पड़ेगा जुर्माना SBI Bank ATM Rules Changed Customers Must Take Note Of This Before Withdrawing Cash SBI ATM New Rules: एसबीआई के ATM से कैश निकालने के नियम बदले, ट्रांजेक्शन फेल होने पर अब भरना पड़ेगा जुर्माना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09223438/sbi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदला किया है. एसबीआई ग्राहक के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की वजह से अगर ट्रांजैक्शन नाकाम होती है तो जुर्माना भरना होगा.
नाकाम ट्रांजैक्शन पर जुर्माना
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने पर अगर एटीएम से निकासी फेल हो जाती है, तो एसबीआई ग्राहकों जुर्माना देना होगा.
- जुर्मान के रूप में 20 रुपये और साथ में जीएसटी वसूला जाएगा.
- इसके अलावा बैंक नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के लिए भी चार्ज वसूलेगा.
एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट
- SBI वेबसाइट के मुताबिक SBI के डेबिट कार्डहोल्डर्स को अपनी एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट पता होनी चाहिए.
- ग्राहक अगर तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करता है तो उसे अतिरिक्त फीस चुकानी होगी.
- तय लिमिट से ज्यादा फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 से 20 रुपये फीस और साथ में जीएसटी वसूला जाएगा.
- SBI का कहना है कि कस्टमर्स को बैंक के एटीएम निकासी के नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. ताकि वह अतिरिक्त फीस चुकाने से बच सके.
मुफ्त ट्रांजैक्शन
- SBI सेविंग अकाउंट होल्डर के पास एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा उपल्बध है. इसमें 5 SBI एटीएम और 3 दूसरे बैंक के एटीएम की ट्रांजैक्शन शामिल हैं.
- गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है, इसमें 5 लेनदेन SBI एटीएम से किए जा सकते हैं, जबकि 5 दूसरे बैंकों के ATM से करने की छूट है.
10,000 रुपये निकालने के लिए ओटीपी
- SBI ने एक जनवरी 2020 को ओटीपी सेवा शुरू की थी.
- SBI के ATM से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपए निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है.
- बैंक के सभी ATM पर यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है.
- ATM से 10 हजार या इससे ज्यादा रकम निकालने से पहले ATM स्क्रीन पर ओटीपी डालने के लिए कहा जाता है.
- ओटीपी कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है.
- ओटीपी बेस्ड कैश निकासी की सुविधा अभी सिर्फ SBI के ATM पर उपलब्ध है.
- इस सुविधा का फायदा आप सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)