SBI Bank FD Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India ) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो आज से आपको भी ज्यादा फायदा मिलेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज से बैंक एफडी (Bank FD Rates) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 14 जून यानी आज से लागू हो गई हैं.
खास अवधि की ब्याज दरों में हुआ इजाफा
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है. बता दें इसमें कुछ खास अवधि के डिपॉजिट में ही बढ़ोतरी की है. बैंक ने 211 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
किस अवधि पर कितना मिलेगा फायदा?
बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, 46 दिन से लेकर 149 दिन के डिपॉजिट पर 3.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
कितना बढ़ीं ब्याज दरें?
211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर ग्राहकों को अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसमें 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. वहीं, 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि की दरों में 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा फायदा मिलेगा. आज से ग्राहकों को इसमें 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
आइए चेक करें सीनियर सिटीजन्स को कितने ब्याज का फायदा मिलेगा-
सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इन ग्राहकों को बैंक 50 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा फायदा दे रहा है.