PSU Stocks: भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड सरकारी कंपनियों के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को कोविडकाल के बाद जोरदार रिटर्न दिया है. बात चाहें, डिफेंस स्टॉक्स की करें या रेलवे स्टॉक्स या बैंक या पावर सेक्टर की कंपनियों के शेयरों की. हाल के दिनों में और खासतौर से सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते से बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते इन शेयरों की भी पिटाई हुई है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वो एसबीआई, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, गेल, बीपीसीएल और एचपीसीएल पर ओवरवेट है और निवेशकों को इन सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दी गई है. 


एलारा कैपिटल का मॉडल पोर्टफोलियो 


एलारा कैपिटल ने 18 सरकारी कंपनियों के शेयरों को अपने मॉडल पोर्टफोलियो में शामिल किया है. इसमें फाइनेंशियल सेक्टर्स से एसबीआई (State Bank Of India), पावर फाइनेंस कॉपोरेशन (Power Finance Corporation), आरईसी (REC) और हुडको (HUDCO) शामिल है. यूटिलिटी से एनटीपीसी (NTPC), कोल इंडिया (Coal India), एनएचपीसी (NHPC) और एनएलसी इंडिया (NLC India), इंडस्ट्रियल से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) और राइट्स (RITES) शामिल है. एनर्जी से इंडियन ऑयल (IOCL), गेल (Gail), बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और ऑयल इंडिया (Oil India) शामिल है. मेटल्स सेक्टर से एनएमडीसी (NMDC) का स्टॉक एलारा कैपिटल रिसर्च के मॉडल पोर्टफोलियो में शामिल है. 


एलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 59 शेयरों में से 18 स्टॉक्स, पॉलिसी सपोर्ट, फंडिंग, विजिबिलिटी, एग्जीक्यूशन क्षमता और ऑपरेशन दक्षता के चलते निवेश के हमारे मापदंड पर फिट बैठते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, पीएसयू बैंकों में वो एसबीआई पर ओवरवेट है क्योंकि शानदार सेविंग डिपॉजिट मेट्रिक्स पर बड़े निजी बैंकों के ये समान है. 


एनर्जी सेक्टर में एलारा कैपिटल को गेल और सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों एचपीसीएल और बीपीसीएल पर ओवरवेट है. पर पेट्रोल डीजल के सेल्स में ज्यादा शेयर होने के चलते एचपीसीएल का शेयर ब्रोकरेज हाउस को ज्यादा पसंद है. साथ ही एनटीपीसी और कोल इंडिया का स्टॉक ब्रोकरेज हाउस के टॉप पिक में शामिल है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक एनटीपीसी और कोल इंडिया का शेयर थर्मल एसेट साइकिल के विस्तार को भूनाने के लिए तैयार है. ऑयल एंड गैस पीएसयू स्टॉक्स में गेल का शेयर पर भी एलारा कैपिटल ओवरवेट है.       


पीएसयू कंपनियों के आय में जोरदार उछाल की उम्मीद 


एलारा कैपिटल की अर्थशास्त्री गरिमा कपूर ने इंडिया पीएसयू साइकिल: रीसर्जेंट एंड सेक्यूलर (India PSU Cycle: Resurgent & Secular) शीर्षक नाम से सरकारी क्षेत्र की कंपनियों पर एक रिपोर्ट तैयार किया है. इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा, हम पीएसयू सेक्टर पर संरचनात्मक (Structurally) और चक्रीय (Cyclical) रूप से पॉजिटिव बने हुए हैं क्योंकि हमें एसेट साइकिल में मजबूत सुधार की उम्मीद है, जिसके चलते अगले तीन वर्षों के लिए इन कंपनियों के आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक पीएसयू एसेट क्रिएशन अभी भी अपने चरम पर नहीं पहुंचा है और सरकार के कैपटल एक्सपेंडिचर में स्लोडाउन की बातें निराधार है. नोट के मुताबिक डिफेंस, रेलवे, इलेक्ट्रिसिटी जैसे स्ट्रैटजिक सेक्टर्स में कैपिटल एक्सपेंडिचर पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: गौतम अडानी की इस कंपनी के स्टॉक में आ सकता है 65 फीसदी का उछाल! ब्रोकरेज हाउसेज ने दिया ये टारगेट