नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक वक्त-वक्त पर अपने ग्राहकों को कोई न कोई तोहफा देता रहता है. ऐसा ही एक तोहफा एक बार फिर SBI ग्राहकों के लिए लाया है. दरअसल SBI ने 'रेसिडेंशियल बिल्डर फाइनेंस विद बायर गारंटी स्कीम' लॉन्च की है. आइए जानते हैं इससे ग्राहकों को क्या लाभ मिलने वाला है.


बैंक के मुताबिक अगर कोई ग्राहक किसी बिल्डर से घर बनवाता है तो बिल्डर को एक तय समय तक इसे बनवाना होगा. अगर बिल्डर अपने प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा नहीं करेंगे तो बैंक पूरी राशि का भुगतान वापस अपने ग्राहकों को करेगी. बैंक ने कहा है कि ऐसी सूरत में बैंक ग्राहकों को केवल मूल रकम वापस करेगी. इस स्कीम में ब्याज का भुगतान नहीं किया जाए.


क्या है 'रेसिडेंशियल बिल्डर फाइनेंस विद बायर गारंटी स्कीम'


दरअसल यह स्किम उन लोगों के लिए हैं जो फ्लैट या घर खरीदते हैं और उसकी कीमत अधिकतम 2.5 करोड़ रुपये है. इस स्किम के तहत बैंक ऐसे प्रोजेक्ट में कुल 50 से 400 करोड़ रुपये का लोन बिल्डर्स को फाइनेंस करेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें वायर्स का क्या फायदा है. हम आपको बता दें कि एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है इस स्कीम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इससे बिल्डर्स और होमबायर्स दोनों को फायदा होगा. इससे होम लोन सस्ता होगा.


दरअसल SBI ने EBR यानी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट में कटौती कर दी है. कटौती के बाद ग्राहकों को काफी फायदा होगा. होम लोन की EMI में कमी आएगी. होम लोन लेने पर अब ब्याज दर सालाना 7.90 फीसदी से शुरू होगी. पहले यह दर 8.15 फीसदी थी.