(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SBI में घर बैठे खुलवा सकते हैं बचत खाता, बेहद आसान है तरीका
SBI ने ग्राहकों के लिए Insta Saving Bank Account की सुविधा स्टार्ट की है. ग्राहक YONO प्लेटफॉर्म के जरिए अकाउंट खुलवा सकते हैं.
कोरोना काल में लोगों को बैंक के चक्कर न लगाने पड़े इसलिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नया अकाउंट ओपन कराने का आसान तरीका निकाला है. बैंक द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से आपका अकाउंट कुछ ही वक्त में खुल जाएगा. दरअसल, SBI ने ग्राहकों के लिए Insta Saving Bank Account की सुविधा स्टार्ट की है. ग्राहक YONO प्लेटफॉर्म के जरिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. इंस्टा सेविंग अकाउंट आप घर बैठे बेहद आसानी से खोल सकते हैं. इसके लिए आपको SBI के YONO ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस सेविंग अकाउंट में कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है. साथ ही खास बात ये है कि इस पर कोई चार्ज भी नहीं लगता. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है.
ऐसे खोलें SBI Insta Saving Bank Account, यहां देखें पूरा प्रोसेस इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको सबसे पहले SBI का YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद 'New to SBI' का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते हीं आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे. जिसमें Digital Saving Account और Insta Saving Account होगा. इसके बाद आपको 'Apply Now' पर क्लिक करना होगा. फिर इसमें पूछे सभी जानकारियां दर्ज करें. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें. बैंक आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा. ओटीपी दर्ज करें और दूसरी जरूरी डिटेल्स को भर दें. आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अकाउंट होल्डर्स का अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है.
ग्राहकों को अपने डिटेल्स बैंक में जमा करने के लिए एक साल तक का समय दिया जाता है. जब भी आपके पास समय हो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर डॉक्यूमेंट्स सबमिट करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त अकाउंट में आई या नहीं, इस आसान तरीके से करें चेक
अगर चाहिए कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन तो इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज