क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में करोड़ों लोग राजमर्रा के लेन-देन या शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इससे यूजर को कुछ दिनों के लिए बिना ब्याज के पैसे तो मिलते ही हैं, साथ ही कैशबैक और रिवार्ड जैसे फायदे भी मिलते हैं. रिवार्ड के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को अब कुछ निराशा हो सकती है.


अगले महीने से बदलाव लागू


क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में एक एसबीआई कार्ड ने अपने कई क्रेडिट कार्ड को लेकर रिवार्ड के नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद सरकारी विभागों से जुड़े लेन-देन पर रिवार्ड का फायदा नहीं मिलेगा. एसबीआई कार्ड ने बुधवार को इस बदलाव की जानकारी दी. उसने बताया कि यह बदलाव जून 2024 से लागू हो जाएगा.


इन क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को नुकसान:



  • ऑरम

  • एसबीआई कार्ड एलीट

  • एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज

  • एसबीआई कार्ड पल्स

  • सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड

  • सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड

  • एसबीआई कार्ड प्राइम

  • एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज

  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम

  • एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो

  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज

  • गोल्ड एसबीआई कार्ड

  • गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड

  • गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड

  • गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड

  • गोल्ड एंड मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड

  • गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड

  • सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड

  • सिंपलीसेव एम्प्लॉई एसबीआई कार्ड

  • सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड

  • गोल्ड एंड मोर टाइटेनियम एसबीआई कार्ड

  • सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड

  • कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड

  • सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड

  • सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड

  • एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड

  • एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड

  • केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड

  • केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड

  • केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड

  • कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड

  • कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड

  • कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम

  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट

  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम

  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड

  • सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम

  • सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड

  • सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट

  • सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम

  • सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड

  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम

  • यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड

  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट

  • पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट

  • पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम

  • पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव


एसबीआई कार्ड की नई सीरिज


एसबीआई कार्ड ने इससे पहले क्रेडिट कार्ड की नई रेंज को लॉन्च किया था. एसबीआई के नए क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड माइल्स सीरिज के हैं. ये क्रेडिट कार्ड हैं- एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम और एसबीआई कार्ड माइल्स. ये क्रेडिट कार्ड ट्रैवल करने वाले यूजर्स पर फोकस्ड हैं. इन कार्ड के यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं.


ये भी पढ़ें: होम लोन पर कर सकते हैं इनकम टैक्स की डबल सेविंग, बस करें ये एक काम