SBI Cards and Payment Services: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards) का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 627 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एसबीआई (SBI Cards Net Profit) द्वारा प्रवर्तित कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 305 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी
शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में क्रेडिट कार्ड कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष (2022-23) की आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,263 पर पहुंच गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसकी कुल आय 2,451 करोड़ रुपये रही थी.


NPA में आई गिरावट
परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर कंपनी की 30 जून, 2022 तक सकल गैर-निष्पादित अस्तियां (NPA) घटकर कुल लोन का 2.24 फीसदी रह गईं. 30 जून, 2021 तक यह 3.91 फीसदी थी. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध एनपीए घटकर 0.78 फीसदी पर आ गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 0.88 फीसदी पर था. 


कितना बढ़ा कंपनी का शेयर
कंपनी के शेयर्स की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक में 4.40 फीसदी यानी 39.10 रुपये की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद स्टॉक 927.90 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा पिछले 5 दिनों में ये स्टॉक 4.86 फीसदी और पिछले एक महीने में 19.61 फीसदी बढ़ा है. 


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: रेलवे दे रहा घूमने का मौका, आपका भी है प्लान तो अब फ्री मे मिलेगा रहना और खाना, जल्दी करें


Gold Demand Increase: जमकर सोने की खरीदारी कर रहे लोग, जून तिमाही में 43 फीसदी बढ़ी डिमांड