नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेंमेंट सर्विसेज के शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन आज से खोल दिया गया है. इस आईपीओ को इस दशक का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है. निवेशकों के बीच एसबीआई कार्ड के आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यह साल 2020 का पहला आईपीओ भी है.


संभावना है कि इस आईपीओ से बैंक 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये की रकम जुटा सकता है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई कार्ड्स के करीब 95 लाख ग्राहक हैं.


SBI के पास 18 फीसदी मार्केट शेयर


एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के बाद कार्ड जारी करने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इसके पास 18 फीसदी मार्केट शेयर है. कैटलॉग से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीओ की बिडिंग प्रोसेस पांच मार्च को बंद हो जाएगी.


एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 750-755 रुपये तय किया है. इस ऑफर के तहत एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. ग्राहकों को कम से कम 19 शेयर खरीदने होंगे.


एसबीआई की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत


एसबीआई कार्ड्स आईपीओ में 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी. इसमें एसबीआई की ओर से बेचे जाने वाले 37,293,371 शेयर और  कार्लाइल (Carlyle) ग्रुप की ओर से ऑफर किये जाने वाले 93,233,427 शेयर शामिल हैं.


एसबीआई कार्ड्स एंड पेंमेंट सर्विसेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत है. इसके अलावा बाकी के शेयर कार्लाइल ग्रुप के पास हैं. एसबीआई कार्ड्स के पास करीब 90 लाख से अधिक ग्राहक हैं.


एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे वोडाफोन आईडिया के प्लान, ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका