नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 6 सहयोगी बैंकों को अपने साथ मिलाने के बाद देशभर में करीब 1300 ब्रांचों के नाम और IFSC कोड बदल दिए हैं. SBI ने हाल ही में उन बैंकों की लिस्ट जारी की है जिनमें बदलाव किया गया है. इस लिस्ट में इन बैंकों के नये ब्रांच कोड और IFSC कोड दिए गए हैं.
सबसे बड़ा देशभक्त ब्रांड बना स्टेट बैंक, इसके बाद टाटा मोटर्स, पतंजलि का नंबर
बता दें SBI ने करीब 1 साल पहले अपने सहयोगी बैंकों के साथ मर्जर किया था जो 1 अप्रैल 2017 से प्रभाव में आ गया था. इन 6 बैंकों के अलावा इस मर्जर में भारतीय महिला बैंक भी एसबीआई के साथ मर्ज हुआ था. इस मर्जर के बाद एसबीआई का साइज और मूल्यांकन दोनों बढ़ा था.
एसबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक देशभर में एसबीआई की करीब 1295 ब्रांचों में ये बदलाव किए गए हैं. इस लिस्ट में बैंकों के पुराने IFSC कोड और नए IFSC कोड दोनों दिए हुए हैं. ये लिस्ट SBI की वेबसाइट पर मौजूद है. एसबीआई विश्वभर के बैंकों में कुल संपत्ति के मामले में 53वें नंबर पर आता है. 30 जून, 2018 तक एसबीआई के पास कुल संपत्ति 33.45 लाख करोड़ रुपये है.
अगर SBI कार्डधारक हैं तो बंद हो सकता है आपका कार्ड...यहां जानें वजह
एसबीआई देश में डिपॉज़िट, ग्रोथ, ग्राहकों की संख्या और बैंकिंग आउटलेट्स के मामले में सबसे बड़ा बैंक है. एसबीआई की इस चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक देशभर में करीब 22,428 ब्रांच हैं. एसबीआई का डिपॉज़िट के मामले में मार्केट शेयर 22.84 फीसदी है जबकि फायदे और ग्रोथ के मामले में इसका शेयर 19.92 फीसदी है.
इन 6 सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक को अपने साथ मर्ज करने से एसबीआई को अपनी 1805 ब्रांच को कम करने में मदद मिली. जबकि इस मर्जर के बाद एसबीआई को अपने अपने 244 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसों को भी सुव्यवस्थित करने में मदद मिली. इतना ही नहीं इस मर्जर के चलते एसबीआई को करीब 71,000 नए कर्मचारी भी मिले. इसके पहले एसबीआई के पास अपने बैंकों में करीब 2 लाख कर्मचारी थे.