स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने  कोरोना महामारी को देखते हुए कैश निकासी के नियमों में बदलाव किए हैं. एसबीआई कस्टमर अब अपनी घरेलू शाखा से अलग दूसरी शाखाओं से ज्यादा पैसा निकाल सकेंगे. एसबीआई ने नॉन-होम ब्रांच से कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है.


भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नए नियमों की जानकारी दी है. नियमों ये बदलाव सिर्फ 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य रहेंगे.


 






ये हैं नए नियम



  • सेविंग बैंक पासबुक के साथ विड्रॉल फॉर्म के जरिए अपने नाम पर अब प्रतिदिन 25 हजार रुपए तक कैश निकाला जा सकता है.

  • चेक के द्वारा अपने नाम पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन तक कैश निकाला जा सकता है.

  • थर्ड पार्टी के द्वारा (सिर्फ चेक के जरिए) 50 हजार रुपये तक कैश निकाला जा सकता है.


बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसेट्स, डिपॉजिट्स, ब्रांचेज, कस्टमर्स और एंप्लाइज के मामले में देश का सबसे बड़ा कॉमर्शियल बैंक है. एसबीआई के देश भर में 22 हजार से अधिक शाखाएं हैं.


एसबीआई का चौथी तिमाही का मुनाफा 80 फीसदी बढ़ गया है. वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में एसबीआई को 3,580.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो 2020-21 की चौथी तिमाही में बढ़ कर 6,450.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक की ब्याज आय भी 18.9 फीसदी बढ़कर 27,067 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की चौथी तिमाही में 22,767 पर रही थी.


यह भी पढ़ें:


बिना UAN भी चेक कर सकते हैं अपना PF Balance, जानिए कैसे