नई दिल्लीः केरल में भारतीय स्टेट बैंक ने स्पष्ट किया है कि 1 जून से एटीएम से की जाने वाली सभी तरह के विड्रॉल पर चार्ज नहीं लगेगा. बल्कि सिर्फ मोबाइल वॉलेट से की जाने वाली निकासी पर ही 25 रुपये पर विड्रॉल चार्ज लगेगा. बैंक ने एक बयान में कहा, "25 रुपये प्रति लेन-देन शुल्क केवल मोबाइल वॉलेट ऐप एसबीआई बडी से की जानेवाली एटीएम विड्रॉल पर लगेगा. यह फीस केवल एसबीआई ग्राहकों पर लागू होगी."


SBI ने दिया झटकाः कटे फटे नोट बदलने, कैश विड्रॉल पर लगाया चार्ज


यह स्पष्टीकरण एसबीआई के उस नोटिफिकेशन के बाद आया है जिसमें संकेत मिला कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए 25 रुपये चार्ज लिया जाएगा, हालांकि बाद में दूसरा नोटिफिकेशन जारी कर इस गलती को दूर कर लिया गया. बैंक ने कहा कि एटीएम से मुफ्त निकासी की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसबीआई के जनधन खाता धारक एक महीने में 4 बार मुफ्त कैश निकासी का लाभ उठा सकते हैं.


सामान्य बचत बैंक खाताधारकों को मेट्रो शहरों में 8 फ्री एटीएम लेनदेन (एसबीआई एटीएम से 5 और दूसरे बैंक एटीएम से 3) और नॉन मेट्रो में 10 फ्री लेनदेन (एसबीआई एटीएम से 5 और दूसरे बैंक एटीएम से 5) जारी रहेंगे. इससे पहले केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने गुरुवार को एसबीआई पर अपने नुकसान की भरपाई के लिए आम जनता से चार्ज वसूलने का आरोप लगाया था.


केरल विधानसभा में उठे विरोध के स्वर


केरल विधानसभा में इसाक ने कहा कि इस 'पागलपन' भरे कदम का एकमात्र कारण यही है कि एसबीआई का बहुत सारा धन नॉन पर्फॉरमिंग ऐसेट्स (बड़े कर्जदारों के पास फंसी रकम) के रूप में फंसा है जो बढ़कर 1.67 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसी रकम की भरपाई के लिए बैंक ने यह शुल्क लगाया है.


इसाक ने कहा, "यह पागलपन और लापरवाही की हद है. एसबीआई के फंसे हुए कर्जो की लिस्ट जानना दिलचस्प होगा. किसी को हैरानी नहीं होगी कि उसके बकाएदारों में ज्यादातर कॉरपोरेट कंपनियां हैं. अब अगर एसबीआई के मुनाफे पर नजर डालें और उसके डूब रहे कर्जो पर नजर डालें तो उसका मुनाफा घटकर काफी कम हो जाता है. इसलिए एसबीआई अपने घाटे को पाटने के लिए एटीएम से निकासी पर शुल्क लगा रही है. यह कुछ ऐसा है जिसे करने की निजी क्षेत्र के बैंक तो सोच भी नहीं सकते."


बैंक के पहले जारी नोटिफिकेशन के तहत ग्राहक द्वारा हर बार एटीएम से नकदी निकालने पर 25 रुपये का शुल्क और 5000 रुपये से ज्यादा पुराने और कटे-फटे नोट बदलने पर भी चार्ज लगाने की बात कही गई थी.


केरल में एसबीआई के चार्ज के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एटीएम से सभी किस्म की निकासी पर जून से चार्ज लगाने के खिलाफ केरल में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इससे पहले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एसबीआई एटीएम के सामने ग्राहकों को गुस्सा दिखाते हुए देखा गया था. एटीएम से पैसे निकालने आए एक लोगों ने कहा, "केंद्र सरकार ने लोगों को धोखा दिया है और इसे इस नजरिए से देखना चाहिए कि उन्होंने कितनी होशियारी से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. उन्होंने केरल के अपने बैंक (स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर) को एसबीआई के साथ मिला दिया. अब एसबीटी के ग्राहक एसबीआई के ग्राहक बन गए हैं और उनसे एसबीआई अनापशनाप शुल्क वसूलने लगी है." केरल में 880 एसबीटी शाखाओं में से 400 से ज्यादा बंद कर दी गई है और वर्तमान में राज्य में एसबीआई की 800 से अधिक ब्रांच हैं.