SBI Credit Card ALERT: जानें, एसबीआई क्रेडि्ट कार्ड धारकों के लिये ईएमआई ट्रांजैक्शन करना कितना महंगा हुआ?
SBI Credit Card Users: SBI Cards ने ऐलान किया है कि ईेएमआई ट्रांजैक्शन के लिये अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उसपर टैक्स चुकाना होगा. नया नियम 1 दिसंबर, 2021 से लागू हो रहा है.
SBI Credit Card Alert: एक दिसंबर से किसी भी रिटेल आउटलेट या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन-फ्लिपकार्ट पर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिये किये जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिये अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. SBI Cards & Payment Services Private Limited (SBICPSL) ने ऐलान किया है कि ईेएमआई ट्रांजैक्शन के लिये अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उसपर टैक्स चुकाना होगा. नए नियम को SBI Cards 1 दिसंबर, 2021 से लागू करने जा रहा है. एसबीआई कार्ड्स सभी EMI Instalments ट्रांजैक्शन पर प्रोसेसिंग फीस और उसपर टैक्स की वसूली करेगा.
SBI Cards ने ई-मेल भेजकर किया सूचित
SBI Cards ने अपने सभी क्रे़डिट कार्ड होल्डरों तो 12 नवंबर को ई-मेल भेजकर ये सूचित कर दिया है. ई-मेल में एसबीआई कार्ड्स ने लिखा है कि "प्रिय कार्डधारक, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 01 दिसंबर 2021 से मर्चेंट आउटलेट/वेबसाइट/ऐप पर किए गए सभी ईएमआई लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उसपर टैक्स लगाये जायेंगे. आपके निरंतर संरक्षण के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं. कृपया मर्चेंट ईएमआई प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें, " एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सभी कार्डधारकों को ये ई-मेल भेजा गया है. ये दरें किसी की खरीदारी को EMI Payment में बदलने के लिए ब्याज शुल्क के ऊपर लागू होगी.
Zero Interest Plan पर भी देना होगा चार्ज
कई बार, कई कोई रिटेल स्टोर या फिर ई-कॉ़मर्स वेबसाइट बैंकों को ब्याज का भुगतान अपनी तरफ से कर ईएमआई लेनदेन पर छूट देते हैं. जिसे ग्राहकों को 'Zero Interest' जाता है. लेकिन ऐसी खऱीदारी के मामलों में भी 1 दिसंबर से, एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को 99 रुपये का प्रोसेसिंग फीस के साथ टैक्स चुकाना होगा. 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस केवल उन्हीं ट्रांजैक्शन पर ली जाएगी, जिन्हें ईएमआई ट्रांजैक्शन में बदल दिया गया है. ईएमआई के Pre-Closure के मामलों में प्रोसेसिंग फीस को वापस नहीं किया जाएगा.
जानें, नया नियम कैसे डालेगा असर
मान लिजिये SBI Cards से ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिये आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से मोबाइल फोन खऱीदते हैं. तो एसबीआई कार्ड आपसे 99 रुपये का अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस और उसपर टैक्स की वसूली करेगा. ये अतिरिक्त राशि आपके क्रेडिट कार्ड के मंथली स्टेटमेंट में ईएमआई की रकम के साथ दिखाई देगा.
Buy Now Pay Late स्कीम हुई महंगी
जानकारों के मुताबिक एसबीआई कार्ड्स के इस नए नियम से Buy Now Pay Later जैसी स्कीमों पर असर पड़ेगा क्योंकि क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना अब महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Multibagger stock Tips: एक महीने में 160 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन शेयर्स ने किया ये कमाल