SBI Credit Card यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब EMI ट्रांजेक्शन पर लगेगा 99 रुपये का चार्ज
SBI Credit Card Alert : SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब EMI ट्रांजेक्शन पर टैक्स के अलावा 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. यह नया नियम 1 दिसंबर से लागू होगा.
SBI Credit Card Alert : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अब आपको ईएमआई ट्रांजेक्शन पर टैक्स के अलावा 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. SBI Cards & Payment Services Private Limited (SBICPSL) ने हाल ही में इसे लेकर जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि एक्स्ट्रा चार्ज का यह नया नियम 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएगा. क्या है पूरा मामला, जानते हैं विस्तार से.
कंपनी ने ग्राहकों को भेजा मैसेज
अपने नए नियम को लेकर SBICPSL ने ग्राहकों को मेल भेजना शुरू कर दिया है. 12 नवंबर को कंपनी ने कई ग्राहकों को इससे जुड़ा एक मेल भेजा. इसमें लिखा था कि 1 दिसंबर 2021 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए ईएमआई ट्रांजेक्शन पर आपको टैक्स के अतिरिक्त 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. आप नए नियम से जुड़ी ज्यादा जानकारी एसबीआई क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
ऑफर का नहीं मिलेगा फायदा
दरअसल कई मर्चेंट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर काफी छूट देते हैं. इस तरह के ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता था. पर अब ऐसे ऑफर होने के बावजूद SBI Credit Card होल्डर्स को 1 दिसंबर 2021 से 99 रुपये का चार्ज प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा.
ईएमआई कैंसल होने पर क्या होगा
कंपनी के मुताबिक, 99 रुपये का यह चार्ज उसी ट्रांजेक्शन पर लगेगा, जो सफलतापूर्वक ईएमआई में कन्वर्ट हो जाएगा. वहीं अगर ईएमआई ट्रांजेक्शन को कस्टमर कैंसल कराता है तो यह 99 रुपये उसे लौटा दिए जाएंगे. हालांकि ईएमआई को प्री-क्लोज करने की स्थिति में यह पैसा वापस नहीं आएगा.