SBI Credit Card: एसबीआई (State Bank of India) के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको खरीदारी पर पहले की तुलना में ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. बैंक ने बताया है कि 1 दिसंबर 2021 के बाद जो भी ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे उनको ईएमआई लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस (SBI Processing fees) और टैक्स लगाया जाएगा. वहीं, इस समय ग्राहकों ईएमआई (EMI) पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है.
SBI कार्ड्स ने दी जानकारी
1 दिसंबर 2021 से सभी ईएमआई खरीदारी पर ग्राहकों को 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में देने होंगे. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.
अमेजन, फ्लिपकार्ट से शॉपिंग पर लगेगा ये चार्ज
एसबीआई ने बताया कि SBICPSL रिटेल आउटलेट्स और अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. ये फीस खरीदारी को ईएमआई में बदलने पर लगने वाले इंटरेस्ट चार्ज के एक्स्ट्रा हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों ईमेल करके भी इस बारे में जानकारी दी है.
वापस मिल जाएगी प्रोसेसिंग फीस
SBI की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड मर्चेंट आउटलेट्स पर ये फीस ली जाएगी. इससे ग्राहकों को 'बाई नाउ पे लेटर' (बीएनपीएल) ऑप्शन के जरिए होने वाली खरीदारी भी महंगी हो सकती है. वहीं, अगर आपका ईएमआई ट्रांजेक्शन रद्द होता है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी वापस मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते बाजार से बंपर कमाई का मौका, खुलेंगे इन दो कंपनियों के IPO, निवेश करें सिर्फ 14000 रुपये