SBI Alert Customer: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को समय-समय पर होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में आगाह करता रहता है. पिछले कुछ सालों में लोग कैश ट्रांजैक्शन करने के बजाए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करने लगे हैं.बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आजकल साइबर अपराधी (Cyber Fraud) लोगों को अलग-अलग तरीके से अपना शिकार बना रहे हैं.
यह साइबर अपराधी लोगों तरह-तरह के शॉपिंग ऑफर्स देकर या फिशिंग लिंक (Phishing Link) भेजकर उसके अकाउंट और सभी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं. इसके बाद वह खाताधारक के सभी पैसों को ग्राहकों को खाते अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं. ऐसे में लोग की मेहनत की गाढ़ी कमाई गायब हो जाती है. स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों से इस तरह के फिशिंग लिंक और साइबर अपराधों से सतर्क रहने को कहा है.
बैंक ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि आप बिना सोचे समझे किसी भी शॉपिंग ऑफर्स, फिशिंग लिंक, कैश बैक रिवार्ड्स और फर्जी ईमेल के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें. इस तरह के लिंक पर क्लिक पर आपकी पर्सनल जानकारी अपराधियों के पास चली जाती है. इसके बाद आपको ऑफर्स की लालच देकर वह आपके बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद वह आपके खाते से सभी पैसे चुरा लेते हैं.
पर्सनल जानकारी भूलकर भी न करें शेयर
-खुद को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए आप अपनी निजी जानकारी को बिल्कुल किसी से शेयर न करें.
-किसी भी ऑफर के लिंक पर क्लिक करने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके उस ऑफर के बारे में वेरीफाई करें.
-आपने पैन कार्ड (PAN Card) डिटेल्स, आधार डिटेल्स (Aadhaar Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का पिन, कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें.
-टेलीकॉम कंपनी के द्वारा किए गए कॉल पर अपनी निजी जानकारी न शेयर करें.
ये भी पढ़ें-