नई दिल्ली: अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए. देश की सबसे बड़ी बैंक ने अब डेली कैश निकालने की लिमिट घटा दी है. देश के सबसे बड़े बैंक यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट को एक दिन में 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है.
SBI ग्राहकों के लिए यह नियम 31 अक्टूबर से लागू होगा. कुछ ऐसा ही डिजिटल ट्रॉंजेक्श को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा रहा है जिसमें एटीएम फ्रॉड की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रहीं हैं. ये धोखा एटीएम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और छुपे हुए कैमरों की मदद से लगाकर किया जा रहा है जहां यूजर्स का पिन देखकर सारे फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है. इस धोखे को ' स्किमिंग' के नाम से जाना जाता है जिसे एटीएम फ्रॉड भी कहा गया है. इस फ्रॉड की वजह से कई यूजर्स के अकाउंट से लाखों रुपये अभी तक गायब हो चुके हैं.
कैसे दी जाती है फ्रॉड की घटनाओं
एटीएम स्किमिंग की मदद से फ्रॉड करने वाले लोग आपके कार्ड की इंफॉर्मेश चुरा लेते हैं. इसके लिए चोर छोटे डिवाइस को आपको एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फिट कर देते हैं.इसके बाद मैग्नेटिक स्ट्रिप की मदद से वो आपके कार्ड की सारी जानकारी निकाल लेते हैं. वहीं एक कैमरा भी ठीक आपके एटीएम कीपैड के ऊपर लगा हुआ होता है जिसकी मदद से चोर आपके पिन नंबर का पता लगा लेते हैं. इन डिटेल्स की मदद से चोर एक और ठीक वैसा ही डुप्लिकेट कार्ड बनाते हैं और फिर किसी दूसरे एटीएम में जाकर आपके पैसे का सफाया कर देते हैं. कुछ जगह ये लोग एक पतली सी फिल्म कीपैड के नीचे रख देते हैं. जिसके बाद जैसे ही आप पिन दबाते हैं वो उसपर दर्ज होती चली जाती है.