SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है. इस तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 9,113.5 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि बाजार को इस तिमाही में 10,000 करोड़ रुपय़े के मुनाफे का अनुमान था. बीते वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में एसबीआई को 6,450.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एसबीआई के बोर्ड ने शेयरधारकों को 7.10 प्रति शेयर डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है. जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मई 2022 तय किया गया है.
एसबीआई के एनपीए में आई कमी
एसबीआई का नेट इंटरेस्ट इनकम ( Net Interest Income) इस तिमाही में 31,198 करोड़ रुपये रहा है. जो पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 27,067 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बैंक के नॉन परफार्मिंग एसेट्स के घटने के चलते एसेट क्वालिटी में सुधार देखा जा रहा है. एसबीआई का नेट एनपीए 1.34 फीसदी से घटकर 1.02 फीसदी पर आ गया है. वहीं ग्रॉस एनपीए 4.50 फीसदी से घटकर 3.97 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर एसबीआई का नेट एनपीए 34,450 करोड़ रुपये से घटकर 27,966 करोड़ रुपये रहा है.
बाजार नतीजों से नाखुश
हालांकि बाजार एसबीआई के नतीजों से निराश है यही वजह है कि स्टॉक एक्सचेंज पर नतीजे घोषित किए जाने के बाद एसबीआई के शेयर में 2.75 फीसदी की गिरावट आ गई. और शेयर 450 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें