SBI Deposit 2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के फैसले के बाद से 23 मई से नोटों को बैंकों में जमा और एक्सचेंज कराया जा रहा है. इसी बीच, देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एबसीआई की ओर से बड़ी जानकारी दी गई हैं. बैंक ने बताया है कि उसने पिछले सात दिनों 2000 रुपये के ​नोट कितना जमा किया है. 


SBI के चेयरमैन दिनेश कुमारा खारा ने बताया है कि अभी तक एसबीआई के सभी ब्रांच और डिपॉजिट मशीन से 2000 रुपये के नोट के 14 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. ये जानकारी दिनेश कुमार खारा ने गांधीनगर में GIFT-IFSC पर एसबीआई की फॉरेन करेंसी बॉन्ड लिस्टिंग सेरमनी में दी. 


3000 करोड़ रुपये बैंक ने किया एक्सचेंज 


द हिंदू के मुताबिक, ​खारा ने कहा कि 14000 करोड़ रुपये, 2 हजार रुपये के नोट के रूप में जमा हुआ हैं. जबकि 3000 करोड़ रुपये नोट बैंक के ब्रांचों की ओर से एक्सचेंज किए गए हैं. खारा ने कहा कि कुल 2 हजार रुपये के नोट मार्केट का 20 परसेंट एसबीआई के पास आ चुके हैं. 


लीगल टेंडर बने रहेंगे 2 हजार के नोट 


गौरतलब है कि आर​बीआई ने 19 मई को ये एलान किया था कि 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया गया है. हालांकि ये 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक सभी बैंकों से 2 हजार रुपये के नोट जारी करने से मना किया था. इसके साथ ही लोगों से 23 मई से नोट बदलने या जमा कराने की अपील की थी. 


नोटबंदी के बाद आए थे 2 हजार रुपये के नोट 


नोटबंदी करने के बाद नवंबर 2016 में 2 हजार रुपये के नोट को पेश किया गया था. केंद्र सरकार ने कालाधन को रोकने के लिए 500 और 1000 रुपये के मुल्यवर्ग के नोट को बंद करने का फैसला लिया था. वहीं 2 हजार रुपये के नोट के साथ ही 500 रुपये और 200 रुपये के नोट भी जारी किए गए थे. 


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani: अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी की बड़ी छलांग, मार्क जुकरबर्ग से पिछड़े मुकेश अंबानी