SBI Doorstep Banking: स्टेट बैंक के अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! घर पर मिलेगा 20,000 रुपये तक कैश, जानिए डिटेल्स
Doorstep Banking: एसबीआई डोरस्टेप के जरिए आप 1,000 रुपये से 20,000 तक घर बैठे मंगा सकते हैं. इसके अलावा आपको कई और तरह की सर्विस एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए मिलती है.
SBI Doorstep Banking Services: बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में कई तरह के बदलाव आए हैं. आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन नेट बैंकिंग (Net Banking) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के जरिए हो जाता है, लेकिन कुछ काम ऐसे में जिसके लिए हमें बैंक या एटीएम (ATM) के चक्कर लगाते ही पड़ते हैं. इसमें कैश विड्रॉल भी शामिल है. पैसे निकालने के लिए कस्टमर्स को बैंक या एटीएम मशीन तक जाना ही पड़ता है. इसके आलावा किसी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा करने जैसे कामों के लिए भी ब्रांच में जाना पड़ता है. मगर कई बार सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) या दिव्यांग ग्राहकों को ऐसा करने में बहुत परेशानी होती है.
डोरस्टेप बैंकिंग का उठाएं फायदा
इस तरह के कस्टमर्स की परेशानी को दूर करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने की खास सर्विस की शुरुआत की है. इस सर्विस का नाम है एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग (SBI Doorstep Banking). इस सर्विस के जरिए ग्राहक घर बैठे कैश मंगवा सकते हैं. इसके अलावा आपको कई और तरह की सर्विस एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए मिलती है. आइए जानते हैं इस बारे में-
कितना कैश घर पर मंगवा सकते हैं?
एसबीआई डोरस्टेप (SBI Doorstep Banking) के जरिए आप 1,000 रुपये से लेकर 20,000 तक घर बैठे मंगा सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात ये है कि कैश डिलीवरी की सुविधा कस्टमर को सभी मिलेगी जब उसे खाते में पर्याप्त बैलेंस मौजूद होगा. बैलेंस न होने की स्थिति में आपके ट्रांजैक्शन को कैंसिल कर दिया जाएगा.
SBI at your doorstep!!! For differently abled customers, SBI is here to help with free “Door Step Banking Services” 3 times in a month. Know more - https://t.co/m4Od9LofF6#SBI #DoorstepBanking #AmritMahotsav pic.twitter.com/tgDFwNlBnb
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 15, 2022
महीने में तीन सर्विस फ्री-
एसबीआई (SBI) ने जानकारी दी है कि दिव्यांग व्यक्ति को महीने में तीन बार फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस (Doorstep Banking) की सुविधा मिलेगी. इसके बाद भी आप इस सर्विस की सुविधा लेते हैं तो आपको इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि डोरस्टेप बैंकिंग में कैश के अलावा आपको कई और बैंकिंग सर्विसेज का फायदा मिलता है. बैंक साल 2018 से यह सर्विस अपने सभी ब्रांच में दे रहा है. डोरस्टेप बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको अपने पेरेंट ब्रांच में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको यह सर्विस मिलने लगेगी.
मिलती हैं यह सर्विसेज-
- कैश पिकअप
- कैश डिलीवरी
- फॉर्म 15H पिकअप
- चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप
- डिलिवरी ऑफ टर्म डिपॉजिट
- लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप
- केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप
- डिलिवरी ऑफ ड्रॉफ्ट्स
Doorstep Banking सर्विस पाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-
- सबसे पहले SBI YONO को ओपन करें.
- फिर Services Request मैन्यू पर क्लिक करें.
- फिर डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का चुनाव करें.
- इसके बाद अपने चेक कलेक्शन का रिक्वेस्ट भेजें.
- कैश डिलीवरी आदि किसी और सर्विस का Request भी आप भेज सकते हैं.
- आपको घर पर यह सर्विस मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
IT डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को भेजे 1.14 लाख करोड़! नहीं मिला रिफंड तो इस तरह करें शिकायत