SBI Mega E-Auction: सस्ते दामों पर प्रॉपर्टी खरदीने का सुनहरा मौका, 5 मार्च से शुरू होगी एसबीआई की ई-नीलामी
इस ई-नीलामी में सस्ते आवासीय व कॉमर्शियल संपत्तियां, जमीन, प्लांट व मशीनरी, गाड़ियां और अन्य कई चीजों को सस्ते में खरीदने का अवसर मिलेगा.
![SBI Mega E-Auction: सस्ते दामों पर प्रॉपर्टी खरदीने का सुनहरा मौका, 5 मार्च से शुरू होगी एसबीआई की ई-नीलामी SBI e-auction will begin from March 5, a golden opportunity to buy property at cheap prices SBI Mega E-Auction: सस्ते दामों पर प्रॉपर्टी खरदीने का सुनहरा मौका, 5 मार्च से शुरू होगी एसबीआई की ई-नीलामी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02234649/SBI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आप अगर प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने पास गिरवी रखी प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है. ई-ऑक्शन 5 मार्च से शुरू होगा.
इस ई-नीलामी में सस्ते आवासीय व कॉमर्शियल संपत्तियां, जमीन, प्लांट व मशीनरी, गाड़ियां और अन्य कई चीजों को सस्ते में खरीदने का अवसर मिलेगा. ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर इस ई नीलामी की जानकारी दी है.
Bid for the best! Here’s your chance to buy cheaper Residential & Commercial Properties, Land, Plant & Machinery, Vehicles and many more. Attend SBI Mega E-Auction and place your best bid. Know more: https://t.co/vqhLcagoFF #Auction #MegaEAuction #Properties #DreamHome #Land pic.twitter.com/80CNZueg6k
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 1, 2021
किन संपत्तियों की होती है नीलामी बैंक अपने ग्राहकों को कर्ज देने के बदले में संपत्तियां गिरवी रखवाता है. ग्राहक अगर लोन चुकाने में नकाम रहता है तो बैंक बकाए की वसूली के लिए उनकी बंधक संपत्तियों की नीलामी करता है. बंधक संपत्तियों के अलावा बैंक न्यायालय द्वारा कुर्क की गई अचल संपत्तियों की भी नीलामी करवाता है.
किन बातों का रखना होगा ध्यान
- ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवानी होगी.
- ब्रांच पर KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा.
- वैलिड डिजिटल सिग्नेचर जरूरी होगा.
- ब्रांच पर EMD और KYC डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामी करने वालों की ओर से बिडर्स के ईमेल ID पर लॉगिन ID और पासवर्ड भेज दिया जाएगा, जिसके जरिए नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
हरियाणा: स्कूल हॉस्टल में कोरोना विस्फोट, 54 छात्र हुए COVID 19 से संक्रमित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)