FASTag Balance: स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! इस सर्विस के जरिए दो मिनट में देख पाएं FASTag बैलेंस, जानें डिटेल्स
FASTag Balance: बता दें कि FASTag गाड़ी पर लगा एक तरह का स्टिकर है जिसमें RFID (Radio Frequency Identification) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.
SBI FASTag Balance Check: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप कुछ ही मिनट में अपने एसबीआई फास्टैग का बैलेंस (SBI FASTag Balance Check) चेक कर सकते हैं. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इस साल से देश में सभी गाड़ियों में टोल प्लाजा में टोल जमा करने के लिए FASTag होना अनिवार्य कर दिया था. ऐसे में लोग बैंक से इस फास्टैग को लगाने के बाद आसानी से केवल स्कैन के माध्यम से ही अपना टोल टैक्स जमा कर सकते हैं.
इस सिस्टम में कई बार लोग आसानी के केवल कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर एसबीआई फास्टैग (SBI FASTag Balance) लगवाया है तो हम आपको इसके बैलेंस को चेक करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
SBI ने इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी
एसबीआई ने इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है और बताया है कि आप कैसे केवल एक SMS के द्वारा SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं. अगर आप बैलेंस चेक करना हैं तो आपको सबसे पहले SMS बॉक्स में जाकर FTBAL लिखकर 7208820019 नंबर पर भेजना होगा. अगर आपके पास एक से अधिक गाड़ियां हैं तो ऐसे में आपको FTBAL <Vehicle Number> लिखकर 7208820019 नंबर पर सेंड कर देना होगा. इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से भेजना होगा. इसके बाद कुछ मिनट में आपके मोबाइल पर SBI FASTag बैलेंस का मैसेज आ जाएगा.
Dear SBI FASTag Customer, send an SMS to 7208820019 from your registered mobile number to quickly know your SBI FASTag balance. #SBIFastag #SBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/mDQQgDl7Mv
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 10, 2022
क्या है FASTag?
बता दें कि FASTag गाड़ी पर लगा एक तरह का स्टिकर है जिसमें RFID (Radio Frequency Identification) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इस तकनीक के जरिए टोल प्लाजा पर फास्टैग को स्कैन किया जाता है. इसके बाद आपके फास्टैग से जुड़ा बैंक खाते से पैसा खुद ब खुद कट जाएगा. इस फास्टैग के जरिए आपको टोल प्लाजा (Toll Plaza) में कैश जमा करने का झंझट नहीं करना पड़ता है. आपके खाते से पैसा अपने आप ही कट जाता है. सरकार ने FASTag को गाड़ियों में लगाना 1 जनवरी 2022 से अनिवार्य कर दिया था. यह नियम M और N क्लास से लेकर कार, पैसेंजर या पार्सल कैरी करने वाली सभी गाड़ियों पर FASTag लगवाना जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें-
Loan Costly: इन दो सरकारी बैंक के ग्राहकों को झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR, लोन लेना हुआ महंगा