SBI FASTag के जरिए आसानी से भरें टोल, जानें इसकी खासियत और खरीदने का तरीका
FASTag के जरिए टोल के बढ़ते ट्रांजैक्शन के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. यह है FASTag की सुविधा जिसके जरिए ग्राहकों को कई तरह का लाभ मिलेगा.
धीरे-धीरे देश की इकोनॉमी खुल रही है और देश की में प्रगति की रफ्तार भी तेज हो रही है. सामान का आना जाना और लोगों की आवाजाही भी बढ़ रही है. इस बढ़ती आवाजाही को देखते हुए हाईवे पर फास्टैग का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) के आंकड़ों के मुताबिक हर साल FASTag के जरिए जमा किया जाने वाले टोल में करीब 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. NETC के मुताबिक फरवरी के महीने में करीब 243.64 मिलियन का ट्रोल ट्रांजैक्शन FASTag के जरिए हुआ है. वहीं पिछले साल फरवरी के महीने में FASTag के जरिए टोल ट्रांजैक्शन करीब 158.96 मिलियन का था.
FASTag के जरिए टोल के बढ़ते ट्रांजैक्शन के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एर नई सुविधा शुरू की है. यह है FASTag की सुविधा जिसके जरिए ग्राहकों को कई तरह का लाभ मिलेगा. तो चलिए जानते हैं एसबीआई के FASTag के जरिए होने वाले फायदे और इसे खरीदने के तरीके के बारे में-
SBI FASTag के बारे में जानें-
आपको बता दें कि एसबीआई FASTag के जरिए ग्राहक का एसबीआई सेविंग अकाउंट सीधे जुड़ा होगा. अब हाईवे पर टोल देते वक्त पैसे सीधे बैंक के सेविंग अकाउंट से कट जाएंगे. इस काम के लिए FASTag में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह कार की विंडस्क्रीन पर चिपका रहेगा. अब लोगों को इस FASTag के कारण टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा और बिना किसी परेशानी को आपके सेविंग अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और टोल जमा हो जाएगा.
SBI FASTag बनवाने के प्रक्रिया-
SBI FASTag बनवाने के लिए आपको बैंक के कस्टमर केयर 1800 11 0018 पर क्लिक करें. इसके बाद आपको घर के पास के पीओएस लोकेशन पर भेज दिया जाएगा. इसके बाद आप यहां से FASTag खरीद लें. बता दें कि पूरे देश में एसबीआई के 3 हजार से ज्यादा POS सेंटर है. इस FASTag को पाने के लिए आपके पास गाड़ी की आरसी, गाड़ी के मालिक की फोटो, आई प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है.
SBI FASTag रिचार्ज करने का तरीका-
SBI FASTag को रिचार्ज करने के लिए आप सबसे पहले SBI YONO ऐप पर लॉगिन करें. इसके बाद YONO Pay के ऑप्शन को चुनें. फिर Quick Payments में FASTag ऑप्शन का चुनाव करके आप फटाफट रिचार्ज करें.
ये भी पढ़ें-
रेलवे टिकट पर सीनियर सिटीजन को कब मिलेगी छूट? रेल मंत्री ने इस मामले पर दिया संसद में जवाब
PAN Card एक्टिव है या इनएक्टिव ? करना है पता तो फॉलो करें यह प्रोसेस, चुटकियों में होगा काम