SBI FD Calculator Rates Calculator Online : आज ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में ही निवेश करना चाहता है. साथ ही उसे सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करना पहली पसंद हैं. अगर आप 1 लाख रुपये के 1.8 लाख रुपये में बदलना चाहते हैं. इसके लिए आपको निश्चित समय के लिए अपनी सेविंग निवेश करनी होगी.
पूरी तरह हैं सुरक्षित
आपको बता दें कि यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें निश्चित ब्याज की गारंटी भी देता है. आप वाकई फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) को चुन सकते हैं. SBI ने ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट (FD) पर आकर्षक ब्याज दे रहा है.
बैंक 2 करोड़ तक की एफडी पर 5.65% ब्याज दे रहा है. आपको अपनी सेविंग 5 से 10 साल के लिए एफडी के तौर निवेश करनी होगी. बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 2 करोड़ तक की 5 से 10 साल अवधि वाले एफडी पर 6.45% दे रहा है.
ऐसे करें कैलकुलेटर
इस तरीके से समझिए कि आप 1 लाख रुपये 10 साल की अवधि वाला एफडी खरीदने पर निवेश कर रहे हैं. इस एफडी पर आपको बैंक 5.6% ब्याज दे रहा है. निवेश करने की तारीख से 10 साल बाद एफडी मैच्योर होने के बाद बैंक आपको 1.74 लाख रुपये देगी यानी आपने 74 हजार रुपये सिर्फ ब्याज से लाभ कमाया है.
SBI मैच्योरिटी कैलकुलेटर की मदद से अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज चेक कर सकते हैं. सीनीयर सिटिजन के मामले में 10 साल मैच्योरिटी वाले 1 लाख की एफडी पर 6.4% ब्याज दर से 80,000 रुपये का फायदा मिलेगा.
ये हैं SBI Calculator
SBI अपने वेबसाइट पर मैच्योरिटी कैलकुलेटर (Maturity Calculator) उपलब्ध कराता है. आप अपने SBI एफडी अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं. हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप ब्याज कैलकुलेट करने के तरीके समझने जा रहे हैं. इन्हें आप फॉलो करके आसानी से घर बैठे एफडी (FD) की मैच्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज को कैलकुलेट कर सकते हैं.
ये स्टेप करें फॉलो
- सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसबीआई एफडी कैलकुलेटर (SBI FD calculator) लिंक को क्लिक कीजिए. आप इस लिकं https://sbi.co.in/web/student-platform/maturity-value-calculator की मदद से डायरेक्ट पहले स्टेप पर पहुंच सकते हैं.
- इसके बाद आप अपनी चुनिंदा राशि भरेंगे जो आप एफडी में निवेश करने का मन बना रहे हैं.
- अब आप तीसरे स्टेप में एफडी के मैच्योरिटी टाइम को चुनेंगे यानी आप अपनी सेविंग कितने दिनों के लिए निवेश करेंगे. यहां उसे भरेंगे. यह 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच की कोई भी अवधि हो सकती है.
- चौथे स्टेप में आप जितना उम्मीद करते हैं उतनी सालाना ब्याज दर का चुनाव करेंगे. आप चाहें तो वेबसाइट पर दिए गए ब्याज दर को भी चुन सकते हैं. इसके अलावा हालिया SBI Fixed Deposit ब्याज दर आप इस लिंक को ओपेन कर भर सकते हैं.
- एक बार मांगी गए सभी ब्यौरों को देने के बाद आप आगे बढ़ें. आपके सामने मैच्योरिटी वैल्यू (Maturity Value) और इंटरेंस्ट वैल्यू (Interest Value) दोनों आपके स्क्रीन पर नजर आने लगे हैं.
- अब यहां से आप जान सकते हैं कि आपको कितने राशि की एफडी लेने और उस पर कितना ब्याज का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Road Accident: कार की पिछली सीट पर सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाने पर जल्द लगेगा जुर्माना, बोले नितिन गडकरी