SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
SBI FD interest rates 2022: अगर आप भी एफडी (sbi fd interest rates) कराने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.
SBI FD Rates: देश के सरकारी बैंक SBI ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अगर आप भी एफडी (sbi fd interest rates) कराने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बता दें बैंक की नई दरें 15 जनवरी से लागू हो गई हैं.
10 बेसिस प्वाइंट का हुआ इजाफा
स्टेट बैंक ने कुछ खास अवधि की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा कर दिया है. बैंक ने एक साल से अधिक और 2 साल से कम अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है. आपको बता दें बैंक ने ब्याज की दर को 5 फीसदी से बढञाकर 5.1 फीसदी कर दिया है.
सीनियर सिटीजन को मिल रहा 5.60 फीसदी ब्याज
इसके अलावा सीनियर सिटीजन की बात करें तो इनको मिलने वाले ब्याज की दर में भी 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. सीनियर सिटीजन की ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी हो गई है. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है.
एफडी की नई ब्याज दरें (FD New Rates)
- 7 से 45 दिन - 2.90 फीसदी
- 46 से 179 दिन - 3.90 फीसदी
- 180 से 210 दिन - 4.40 फीसदी
- 211 दिन से 1 साल से कम - 4.40 फीसदी
- 1 साल से 2 साल से कम - 5 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.10 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.30 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल - 5.40 फीसदी
सीनियर सिटीजन की एफडी की ब्याज दरें (SBI FD interest rates for senior citizens)
- 7 से 45 दिन - 3.40 फीसदी
- 46 से 179 दिन - 4.40 फीसदी
- 180 से 210 दिन - 4.90 फीसदी
- 211 दिन से 1 साल से कम - 4.90 फीसदी
- 1 साल से 2 साल से कम - 5.60 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.60 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.80 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल - 6.20 फीसदी
यह भी पढ़ें:
Bank Holidays 2022: साल 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
LIC Policy: कम आय वालों के लिए LIC की खास पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलेगा प्रीमियम का 110% वापस