SBI ने FD पर .5 फीसदी से 1 फीसदी तक बढ़ाई ब्याज़ दरें, फैसला तत्काल प्रभाव से होगा लागू
SBI ने FD पर .5 फीसदी से 1 फीसदी तक बढ़ाई ब्याज़ दरें, फैसला तत्काल प्रभाव से होगा लागू
एबीपी न्यूज़ Updated at:
28 Nov 2018 02:16 PM (IST)
एएसबीआई एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की दर 0.05-0.10 प्रतिशत या 5-10 आधार अंकों के बीच है. आपको बता दें कि एक बेसिस प्वाइंट 0.01% के बराबर होता है. एक करोड़ से कम के जमा पर एसबीआई ने अपना फिक्स्ड डिपोज़िट इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है.
देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने फिक्स डिपोज़िट इंट्रेस्ट रेट को संशोधित किया है. ये चुनी हुई मैच्योरिटी पर किया गया है और ये आज से लागू होगा. एसबीआई ने ये जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. एएसबीआई एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की दर 0.05-0.10 प्रतिशत या 5-10 आधार अंकों के बीच है. आपको बता दें कि एक बेसिस प्वाइंट 0.01% के बराबर होता है. एक करोड़ से कम के जमा पर एसबीआई ने अपना फिक्स्ड डिपोज़िट इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है.
इस ब्याज दर में सामान्य लोगों के लिए बढ़ोतरी का फायदा एक साल से लेकर तीन साल तक के लिए की गई जमा राशि पर होगा. एक साल से लेकर 2 दो साल तक के लिए की गई जमा राशि पर अब तक 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था जो कि अब बढ़कर 6.8 फीसदी हो जाएगा. इसी तरह दो साल से तीन साल तक के लिए जमा की गई राशि पर अब तक 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था जो अब बढ़कर 6.8 फीसदी कर दिया गया है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो ब्याज दर में परिवर्तन किया गया है उसमें भी एक साल से लेकर 2 साल तक के लिए की गई जमा राशि पर अब तक 7.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था जो कि अब बढ़कर 7.3 फीसदी हो जाएगा. इसी तरह दो साल से तीन साल तक के लिए जमा की गई राशि पर अब तक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था जो अब बढ़कर 7.3 फीसदी कर दिया गया.
सामान्य लोगों के लिए एसबीआई एफडी ब्याज दरें:
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई एफडी ब्याज दरें
ऋणदाता ने कहा कि एसबीआई कर्मचारियों और एसबीआई पेंशनरों को देय ब्याज दर लागू दर से 1 प्रतिशत अधिक है. 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और एसबीआई पेंशनरों पर लागू दर सभी भारतीयों के लिए निवासी भारतीय नागरिकों के लिए देय दर से 0.50 प्रतिशत होगी.