PNB FD vs SBI Annuity Deposit: देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आते रहते हैं. एसबीआई और पीएनबी अपनी सभी स्कीम्स को लोगों की जरूरतों के हिसाब से लॉन्च करता है. कुछ लोग अपने पैसे इस तरह निवेश करना चाहते हैं जिससे उन्हें भविष्य में एकमुश्त राशि प्राप्त हो. वहीं कुछ लोग अपने रिटायरमेंट के पैसों को इस तरह से निवेश करना चाहते हैं कि उन्हें हर महीने एक निश्चित राशि मिले जिसे वह पेंशन या सैलरी के रूप में यूज कर सकें. एसबीआई की एसबीआई वार्षिकी जमा योजना (SBI annuity deposit scheme) और पीएनबी की एफडी स्कीम दो बेहद लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट स्कीम है. निवेशकों के मन में दोनों स्कीम को लेकर कई तरह के सवाल हैं. अगर आप भी दोनों में किसी एक स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको दोनों के बीच का फर्क बता रहे हैं-
PNB एफडी स्कीम क्या है?
पीएनबी की एफडी स्कीम (PNB FD Scheme) में पैसे निवेश करके आप लंबे वक्त के लिए छोड़ सकते हैं. इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर मूल राशि और ब्याज एक साथ मिलते हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत अच्छी हैं जो बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि के खर्च के लिए सुरक्षित निवेश के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं. आज ही बैंक ने अपने एफडी रेट्स पर 75 बेसिस प्वाइंट्स में इजाफा करने का फैसला किया है. इसके बाद ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.30%, 1 से 599 दिन की एफडी पर 6.30%, 600 दिन की एफडी पर 7.00%, 601 दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 6.30%, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.25%, 3 से 5 साल की एफडी पर 6.10% और 5 से 10 साल की एफडी पर 6.10% ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.
SBI एन्युटी स्कीम क्या है?
वहीं एसबीआई वार्षिकी जमा योजना (SBI Annuity Deposit Scheme) के जरिए ग्राहक बैंक में एकमुश्त पैसा जमा करके हर महीने किस्त के रूप में इनकम प्राप्त कर सकते हैं. बैंक जमा राशि पर हर तीन महीने पर ब्याज कैलकुलेट कम्पाउंडिंग (Rate of Interest on Compounding) पर कैलकुलेट किया जाता है. इसके बाद आपको निश्चित राशि हर महीने आपके खाते में आती रहती है. इस स्कीम के जरिए आप मिनिमम 1,000 रुपये की मासिक इनकम प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको ज्यादातर 29, 30 या 31 तारीख को ब्याज समेत मंथली इनकम मिलता है. एन्युटी की राशि TDS काटकर आपके सेविंग अकाउंट में जमा कर दी जाती है. वहीं एन्युटी स्कीम में आप 36, 60, 84 या 120 महीने तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में मैक्सिस निवेश की कोई सीमा नहीं हैं. इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं और निवेश करने वालों को एक यूनिवर्सल पासबुक मिलता था.
किसमें निवेश करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद
अगर आप भविष्य में एक मोटा फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है. वहीं जो लोग रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक छोटी राशि पेंशन या रेगुलर इनकम के रूप में पाना चाहते हैं तो आपके लिए SBI एन्युटी स्कीम ज्यादा फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें-