नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन चल रहा है और आपके पास खरीदारी की लंबी लिस्ट तो जरूर होगी. लेकिन क्या ही अच्छा हो अगर आप खरीदारी भी कर पाएं और इसके बदले में आपको कुछ तोहफा भी मिल जाए. आप कहेंगे कि ऐसा कैसे संभव है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई आपको ये तोहफा दे रहा है. एसबीआई अपने ग्राहकों को डबल तोहफा दे रहा है. यहां जानिए कैसे आपको एसबीआई के जरिए त्योहारों पर खरीदारी पर फायदा मिल सकता है.
त्योहारी सीजन में कर रहे हैं offline या online खरीदारी तो इन 6 बातों पर दें ध्यान
पहला फायदा-इंडिया का दीवाली ऑफर
अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आप एसबीआई के इंडिया का दीवाली ऑफर में हर घंटे, रोजाना आधार पर और साप्ताहिक आधार पर उपहार जीत सकते हैं. अगर आप हर घंटे सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले ग्राहक बनते हैं तो आवरली प्राइज में 50 लोगों को प्यूमा की तरफ से 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल सकता है. इसके अलावा डेली प्राइज में आपको बड़ी ब्रांडेड कंपनी नॉइस के हेडफोन मिल सकते हैं जिनकी कीमत 6999 रुपये है.
वीकली प्राइज में आपको एमआई का ए3 स्मार्टफोन मिल सकता है और इसकी कीमत 17,499 रुपये है. वहीं इस ऑफर की सबसे खास बात यानी कि मेगा प्राइज की बात करें तो आप मेक माई ट्रिप का 1 लाख रुपये तक का हॉलीडे वाउचर जीत सकते हैं. एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ये ऑफर 30 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है.
दूसरा फायदा-डेबिट कार्ड EMI ऑप्शन
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड ईएमआई के ऑफर को उतारा है और बैंक का कहना है कि इस डेबिट कार्ड ईएमआई सुविधा के जरिए उसके मौजूदा कस्टमर हर महीने की ईएमआई पर कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस त्योहारी सीजन में वो बिना पूरी रकम चुकाए अलग-अलग शॉपिंग डेस्टिनेशन के जरिए अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर पाएंगे.
शादी के बाद ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग, ऐसे बनाएं अपने साथी के साथ सुंदर जिंदगी की रूपरेखा
शर्तें
एसबीआई की इस फैसिलिटी के जरिए ग्राहक कम से कम 6 महीने से लेकर अधिकतम 18 महीने तक की ईएमआई ड्यूरेशन का ऑप्शन ले सकते हैं.
दूसरे फायदे
इस फैसिलिटी के तहत ग्राहकों को कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी और उन्हें एसबीआई की शाखा जाने की भी जरूरत नहीं होगी. डॉक्यूमेंटेशन के लिए कोई कागजात नहीं लगेंगे और कुछ खास ब्रांड्स पर जीरो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल सकेगी. इसका फायदा लेने के लिए आपको अपने सेविंग अकाउंट के बारे में नहीं सोचना होगा और ट्रांजेक्शन पूरा होने के तुरंत बाद आपको पैसा नहीं देना होगा बल्कि प्रोडक्ट लेने के एक महीने के बाद ईएमआई की शुरुआत होगी.
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटः वो स्कीम जिसमें PM मोदी ने कर रखा है निवेश