SBI vs Post Office vs HDFC Bank : आज के दौर में हर कोई व्यक्ति फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) में ही अपना पैसा लगा रहा है. हर व्यक्ति को बाजार के जोखिमों के चलते पोस्ट ऑफिस (Post Office) और बैंक में ही Fixed Deposit करने पर ज्यादा भरोसा है. इस निवेश पर निवेशक को पूर्व निर्धारित ब्याज का काफी फायदा मिलता है. हालाँकि इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है. 


FD पर मिलता है ज्यादा ब्याज 
आपको बता दे कि सामान्य बचत बैंक खातों के मुकाबले FD पर ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें आपकी रकम ज्यादा समय के लिए लॉक रहती है. एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने का विकल्प तो होता है. ऐसा करने पर कुछ चार्जेज या ब्याज का नुकसान उठाना पड़ता है. इसके अलावा 5 लाख तक की FD पर निवेशकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी भी दी जाती है. 


ये सभी बैंक दे रही अच्छा ब्याज  
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के अनुसार कई बार नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव किए गए है. जिसके बाद नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) और पोस्ट ऑफिस अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया हैं. अब एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और पोस्ट ऑफिस एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे है. 


SBI की FD पर इतना है ब्याज 
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. एसबीआई से फिलहाल 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 2.9% से 5.65 % तक ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन्स के लिए एफडी पर ब्याज दर 3.4% से 6.45% है. SBI ने एक खास अवधि वाली एफडी स्कीम की शुरुआत की है, जो 1000 दिनों में मैच्योर होगी. 15 अगस्त 2022 से लागू इस नई एफडी स्कीम के तहत बैंक 6.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह स्कीम 15 अगस्त से 75 दिनों के लिए उपलब्ध है. बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए भी SBI Wecare के नाम से एक खास प्लान लेकर आया है, इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 30 बेसिस प्वाइंट्स का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. SBI Wecare प्लान 5 साल या उससे अधिक समय में मैच्योर होने वाले एफडी के लिए है.


HDFC Bank की देखें ब्याज दरें
HDFC Bank में 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 6.1% ब्याज दे रहा है. इतनी ही अवधि के FD पर एसबीआई केवल 5.6% ब्याज दे रहा है. HDFC Bank अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 0.5% एडिशनल ब्याज दे रहा है. बैंक की नई ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से लागू हैं.


Post Office में सबसे ज्यादा ब्याज 
SBI और HDFC Bank के मुकाबले पोस्ट ऑफिस के एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप पोस्ट ऑफिस के एफडी में 5 साल के लिए निवेश करेंगे तो आपको 6.7% तक ब्याज मिलेगा. 1 से 3 साल तक की अवधि वाले एफडी पर पोस्ट ऑफिस 5.5% ब्याज दर दे रहा है.


ये भी पढ़ें


Free Airport Lounge Access: अगर आपके पास है ये कार्ड, तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री फ्री, देखें कैसे मिलेगी सुविधा


Cryptocurrency Rate Today 5 September: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में तेजी, बिटकॉइन में उछाल तो इथेरियम में अच्छी बढ़त